छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डुन्डेरा में महाशिवरात्रि संग होगा मेला का आयोजन, A fair will be organized with Mahashivratri in Dundera

उतई / डुन्डेरा के शीतला मंदिर प्रांगण में नवयुवा जागरण माँ शीतला सेवा समिति एवं ग्रामवासी के सहयोग से दो दिवसीय महाशिवरात्रि पुन्नी मेला पर्व 10 मार्च बुधवार को प्रारंभ होगा और 11 मार्च गुरुवार को इसका समापन होगाण् पहले दिन प्रात: 9.30 अखंड रामायण पाठ प्रारंभ दोपहर 2 बजे मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा के साथ भगवान शिव की बारात निकाली जाएगीण् इसमें शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था रखी गई हैण् दूसरे दिन 10 बजे अखंड रामायण का समापन होगाण् 11 बजे रुद्राभिषेक महाशिवरात्रि हवन.पूजन दोपहर 1 बजे महाभोग प्रसाद वितरण होगाण् संध्या 4 बजे जय मां बंजारी अजय जस झांकी परिवार उतई के द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगीण् कलश सजावट के लिए प्रथम पुरस्कार 1001ए  द्वितीय 501ए  तृतीय 301 और चतुर्थ 201 रुण् की राशि चन्द्रजीत यादवए विक्रम चन्द्राकरए गोविंद प्रजापति और दिलीप साहू के सहयोग से पुरस्कृत किया जाएगाण् समिति के सचिव लीलाधर साहू ने बताया कि इस धार्मिक आस्था के आयोजन में महिला एवं पुरुष रामायण मंडलीए जस सेवा भजन मंडलीए वार्ड के निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ स्व सहायता समूहों का विशेष रूप से योगदान मिल रहा हैण् आयोजक समिति ने इस आयोजन की सफलता व स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को मास्क पहनकर इस महाशिवरात्रि के पर्व में सम्मिलित होने का आग्रह किया है ।

Related Articles

Back to top button