Uncategorized

मास्क नहीं लगाने वाले 47 लोगों पर की गई कार्यवाही, Action taken on 47 people who did not apply masks

कोरोना से बचाव हेतु निगम का मास्क चेकिंग अभियान है जारी
भिलाई / कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए भिलाई निगम प्रशासन हरसंभव प्रयासरत है। संक्रमण को एक दूसरे तक फैलने से रोके जाने हेतु घर से बाहर निकलने पर चेहरे पर मास्क लगाना बेहद अनिवार्य है! बावजूद कई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए मास्क नहीं लगा रहे है जिससे अन्य व्यक्तियों में संक्रमण फैलने का खतरा ब?ता है ऐसे लोगों के खिलाफ निगम प्रशासन सख्त कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड वसूली का अभियान चला रही है। भिलाई निगम के आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बिना मास्क लगाए या चेहरे को कवर किए बिना घर से बाहर निकलने वाले तथा बाजार या सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क लगाए हुए लेन देन करने वाले लोगों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निगम के सभी जोन स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम सार्वजनिक स्थान पर मास्क या अन्य कोई उपाय से चेहरे को कवर किए बिना निकलने वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड की कार्यवाही कर रही है। निगम की टीम बाजार क्षेत्रए दुकानों व ग्राहकों का निरंतर निरीक्षण कर रहे है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कर रहे है। निगम की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में 47 लोगों से 4450 रूपए अर्थदंड वसूला। आज की मास्क चेकिंग अभियान की कार्यवाही में जोन क्रंण् 02 वैशालीनगर में 38 लोगों से 3550 एवं जोन क्रंण् 05 सेक्टर एरिया में 09 लोगों से 900 रूपए अर्थदंड की वसूली की गई ।

Related Articles

Back to top button