आज से कर वसूली करने लगेगा शिविर, Camp will start collecting tax from today
आवश्यक, रिसाली निगम क्षेत्र के लोग अवकाश के दिन भी जमा कर सकते है टैक्स
शिविर में आईडी भी दिया जाएगा,
रिसाली / आय के मुख्य स्त्रोत टैक्स वसूली के लक्ष्य को हासिल करने रिसाली नगर पालिक निगम शिविर लगाएगा। शिविर की शुरूआत बुधवार से इंटरनेशनल कालोनी तालपुरी से होगी। शिविर में ऐसे नए करदाताओं का आई डी जनरेट किया जाएगा जो अब तक संपत्ति अथवा अन्य कर जमा नहीं कर पाए है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे टैक्स वसूली को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे है। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में महज 55 प्रतिशत कर राशि निगम के खजाने में जमा होने पर डोर टू डोर कलेक्शन करने व शिविर लगाने पर जोर दिया है। राजस्व विभाग के प्रभारी अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा ने बताया कि शिविर की शुरूआत वार्ड 1 इंटरनेशनल कालोनी तालपुरी के ए ब्लाक से की जा रही है। निगम क्षेत्र के नागरिक अवकाश के दिन भी कार्यालय पहुंचकर टैक्स जमा कर सकते है।
कब कहां लगेगा शिविर
3 से 5 मार्च तक . तालपुरी ए ब्लाक
6 से 8 मार्च तक . तालपुरी बी ब्लाक
बनेगी बकायादारों की सूची
आयुक्त ने ऐसे लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए है जो कर जमा करने में रूचि नहीं दिखा रहे है। निगम का राजस्व विभाग सूची के आधार पर वसूली नोटिस जारी करेगा। इसके बाद भी टैक्स जमा नही करने वालों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
टैक्स वसूली पर एक नजर
क्रण् संपत्तिकर लक्ष्य वसूली प्रतिशत
1 संपत्तिकर 1169.15 645.75 55
2 समेकित कर 195.26 88.37 45
3 शिक्षा उपकर 148.44 89.42 60
4 जलकर 177.00 88.99 50
5 यूजर चार्ज 100.00 75.97 76