रजक कल्याण बोर्ड का गठन धोबी समाज में हर्ष
रजक कल्याण बोर्ड का गठन
धोबी समाज में हर्ष
कुंडा कबीरधाम
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में अपने बजट अभिभाषण मैं रजक कल्याण बोर्ड का प्रावधान किए जाने पर जिला धोबी समाज मैं हर्ष व्याप्त है समाज के जिला अध्यक्ष स्वदेश निर्मलकर युवा अध्यक्ष राम कुमार निर्मल कर हिमलेश निर्मलकर युवा जोड़ो अभियान प्रभारी विनोद रजक त्रिलोक निर्मलकर करण निर्मलकर आदि अनेक पदाधिकारियों ने कहा है 13 जनवरी 2019 को राजधानी के नातिन धोबिन दाई परिसर बोरियाखुर्द मैं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत किए थे जहां पर समाज जनों ने धोबी समाज के उत्थान के लिए रजक कल्याण बोर्ड की मांग की थी जिसको उन्होंने पूरा कर दिखाया पदाधिकारियों ने कहा है सरकार के इस निर्णय से धोबी समाज का उत्थान होगा और छत्तीसगढ़ पूरे देश के अंदर मॉडल राज्य बनेगा इस मांग को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पिछले 8 वर्षों से करते आ रहे हैं हमारे छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर इसमें आगे निकल गए जिसके फलस्वरूप यह बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरा होता दिखाई दे रहा है समाज जनों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर का अभिनंदन करने का निर्णय लिया है