शहीद गैंद सिंह शासकीय महाविद्यालय जैसाकर्रा, चारामा में एल.एल.बी. कक्षा एवं पाठ्यक्रम प्रारंभ करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शहीद गैंद सिंह शासकीय महाविद्यालय जैसाकर्रा, चारामा में एल.एल.बी. कक्षा एवं पाठ्यक्रम प्रारंभ करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कांकेर-बस्तर के प्रवेश द्वारा में स्थित शहीद गैंद सिंह शासकीय महाविद्यालय जैसाकर्रा, चारामा बस्तर संभाग के सबसे शिक्षित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में सन् 1989 से संचालित नगर का एकमात्र महाविद्यालय है, जहां वर्तमान में लगभग 1500 नियमित व 2500 से अधिक छात्र-छात्राएं अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलत होते है । शहीद गैंद सिंह शासकीय महाविद्यालय जैसाकर्रा, चारामा में वर्तमान में स्नातक/स्नातकोत्तर की बी.ए, बी.एस.सी., बी.कॉम, एम.ए., एम.एम.सी., एम.कॉम. की कक्षाएं संचालित है। महाविद्यालय में एल.एल.बी. कक्षा एवं पाठ््यक्रम न होने पर यहां के छात्र-छात्राओं को कांकेर, जगदलपुर, धमतरी, रायपुर, भिलाई व बिलासपुर जैसें जगहों तक जाने की आवश्यकता पड़ती है। जिससे आर्थिक तथा मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं को कानून की शिक्षा से दूर होना पड़ता है जिसके चलते शहीद गैंद सिंह शासकीय महाविद्यालय जैसाकर्रा, चारामा में एल.एल.बी. कक्षा एवं पाठ्यक्रम प्रारंभ होने से चारामा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा लंबे समय से क्षेत्रवासियों व छात्र-छात्राओं द्वारा एल.एल.बी. की कक्षा एवं पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की मांग की जा रही है शहीद गैंद सिंह शासकीय महाविद्यालय जैसाकर्रा, चारामा में एल.एल.बी. की कक्षा एवं पाठ्यक्रम प्रारंभ करने छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ जिला उ.ब. कांकेर के जिला अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन सौंपकर जल्द एल.एल.बी. की कक्षा एवं पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की मांग की गयी है ।
उक्त जानकारी छ.ग. पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ जिला अध्यक्ष बलीराम सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।