छत्तीसगढ़

कोंडागांव: माकड़ी में मुरिया समाज के ब्लॉक समिति का गठन

कोंडागांव 28 फरवरी। आज माकड़ी ब्लॉक मुख्यालय के मंडी प्रांगण जिला अध्यक्ष दशरथ नेताम के उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय मुरिया समाज का समाजिक बैठक रखा गया। बैठक के पूर्व माटी माई दंतेशवरी की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात समाज के क्षेत्रिय प्रमुख जयराम के द्वारा जिले से आये प्रमुख पद्धाधिकरियो की स्वागत करते हुऐ माकड़ी ब्लॉक का प्रतिवेदन वाचन कीया गया। प्रतिवेदन में समाज के रीरिवाज, परम्परा, शादी विवाह, मंडई मेला, देवी देवताओं की पूजा अर्चना, रियासत कालीन मूरिया संस्कृति पर हो रहे आधुनिकता के प्रभाव, भू अभिलेख एवं स्कूल अभिलेख के जाति मे भिन्नता होने से राज्य सरकार, केंद्र सरकार की सेवाओं में आ रहे सम्मस्या जैसे गम्भीर विषयों पर सभी का ध्यान आकर्षित किया गया। उपस्थित सदस्यों ने गहन विचार विमर्श कर अपनी अपनी विचार प्रस्तुत किये। ब्लॉक संररक्षक मंगलूराम मरकाम ने एक बच्चे के दो जाति के होने से उच्च शिक्षा, शासकीय सेवा में हो रही समस्या को गंभीर बताया और रियासत कालीन मुरिया समाज के इतिहास को दुहराया। जिला अध्यक्ष दशरथ नेताम ने समस्याओं से निपटने के लिए ब्लॉक में मजबूत समिति गठन करने बात रखी सभी ने एकमत से स्वीकार की और सर्व सम्मति से दिनेश नेताम अध्यक्ष लछिंधर मरकाम, सराधू नेताम, पन्नालाल नेताम उपाध्यक्ष जैलूराम सोरी सचिव मानसिंह नेताम सहाचिव मानसिंह नेताम सयुक्तसचिव सोनू राम मंडावी संघठन सचिव लखन लाल नेताम कोषाध्यक्ष जयराम मरकाम प्रमुख सामाजिक सलाहकार लछिमनाथ सोरी सह सलाहकार रमेश नेताम मीडिया प्रभारी श्यामलाल सोरी को चुना गया।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button