छत्तीसगढ़

कोंडागांव: नवविवाहित 247 जोड़ों को सांसद फूलोदेवी नेताम एवं विधायक मोहन मरकाम ने दिया आशीर्वाद

सामुहिक विवाह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी विडियो काॅन्फ्रेसिंग द्वारा हुए शामिल, दी शुभकामनाएं

कोण्डागांव, 27 फरवरी। आज कोण्डागांव के उमरगांव में 247 जोड़ो का सामुहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस सामुहिक विवाह कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने के लिए राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, विधायक मोहन मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, जनपद अध्यक्ष माकड़ी मोतीबाई नेताम एवं जनपद अध्यक्ष कोण्डागांव शिवलाल मण्डावी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए। इस दौरान सांसद श्रीमती नेताम ने नवविवाहित जोड़ो को नव जीवन में प्रवेश के साथ नयी जिम्मेदारियों के साथ जीवन में एक दुसरे का साथ सदा बने रहने की शुभकामनायें दी वहीं विधायक श्री मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जनता में फैली दहेज कुरितियों से बचाते हुए समाज के गरीब तबके की कन्याओं का सम्मानपूर्वक विवाह करना है। इसके साथ कन्या को मुख्यमंत्री विवाह योजना अंतर्गत 25 हजार रूपयें तक की घरेलू समान, आवश्यकता की वस्तुएं एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिससे कन्याओं को आगामी विवाहिक जीवन के सफल संचालन में सहायता मिलती है। कोरोनाकाल के दौरान विगत वर्ष में सामुहिक विवाह सम्पन्न नहीं हो पाया था परंतु कोरोना की रफ्तार कम होते ही कोरोना सावधानियों के साथ ये आयोजन पुनः राज्य शासन के निर्देशन में प्रारंभ हुए है इससे गरीब वर्ग की कन्याओं को लाभ प्राप्त होगा।

इस आयोजन में नवविवाहित जोड़ो को प्रेशर कुकर, टेबल पंखा, टोर्च, आवश्यक बर्तन, चादर-कंबल, मंगलसूत्र, चांदी की बिछीया, चांदी की अंगुठी, वैवाहिक परिधान, सिंगार सामग्री, घड़ी, प्रत्येक कन्या को डेढ़ हजार रूपयें का चेक के माध्यम से परिवहन एवं उपहार स्वरूप प्रदान किये गये।इस अवसर पर रायपुर से विडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने भी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।  

लखेश्वरी को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

विवाह समारोह में मुख्यमंत्री ने सामुहिक विवाह में आये जोड़ो से बातें की। जिसमें उन्होंने माकड़ी से आयी लखेश्वरी बघेल को आगामी नव जीवन की शुभकामनाएं दी एवं लखेश्वरी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के द्वारा विषम परिस्थितियों में भी उनका विवाह सम्पन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सांसद, विधायक, कलेक्टर एवं समस्त जनप्रतिनिधियों ने विवाहित जोड़ों के संग बैठकर स्वादिष्ट भोजन किया।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम, विधायक प्रतिनिधि गजेन्द्र राठौर, सरपंच धनसू नेताम, तुलसी मरकाम सहित विनोद सोरी, बृजलाल सोरी, सरपंच धनसू नेताम, तुलसी मरकाम एवं एसडीएम बी आर ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल, महिला बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी वरून नागेश सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button