छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शादी में आई वृद्धा हुई लापता, परिजनों ने दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

दुर्ग। कातुलबोर्ड स्थित सतनाम भवन के पास से दो दिन पहले एक वृद्धा जुगरीबाई जांगड़े पति अंजोरदास अचानक लापता हो गई। जिसका आज तक कुछ पता नही चल पाया है। उसकी कुशलक्षेम को लेकर चिंतित परिजनों द्वारा मोहन नगर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लापता वृद्धा जुगरीबाई जांगड़े 85 वर्ष मूलत: ग्राम बनरई थाना माना कैम्प रायपुर की निवासी है। वह कातुलबोर्ड सतनाम भवन के पास रहने वाले अपने दामाद किसन मांडले के घर शादी समारोह में शामिल होने आई थी। यहां से वृद्धा जुगरीबाई जांगड़े 17 मई की दोपहर अचानक लापता हो गई। परिजनों द्वारा उनकी आसपास व रिश्तेदारी में खोज-खबर ली गई, लेकिन वृद्धा का कुछ पता नहीं चल पाया है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस के मुताबिक वृद्धा मानसिक रुप से कमजोर भी बताई गई है। मोहन नगर पुलिस द्वारा वृद्धा के संबंध में कुछ पता चलने पर थाना में सूचित करने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button