अविश्वास प्रस्ताव का दिया नोटिस पौना के पंचों ने सरपंच के खिलाफ
अविश्वास प्रस्ताव का दिया नोटिस पौना के पंचों ने सरपंच के खिलाफ
अजय शर्मा ब्यूरो सबका संदेश
विकासखंड अकलतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पवना के पंचों ने सरपंच पर मनमानी व अनियमितता की शिकायत के साथ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस विहित प्राधिकारी एसडीएम जांजगीर को सौंपा हैपंचों द्वारा सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि सरपंच रामेश्वर कश्यप द्वारा मनमानी की जा रही है और बिना पंचों से चर्चा किए राशि आहरण कर दिया किया जा रहा है 14 वें व15 वें वित्त मत की राशि का आहरण सरपंच द्वारा किया गया है और इसका हिसाब पंचों को नहीं दिया जा रहा है शिकायत में यह भी बताया गया है कि सरपंच एक ही प्रस्ताव की कॉपी को कई कार्यों में उपयोग कर रहा है और राशि का आहरण कर मनमानी पूर्वक खर्च किया जा रहा है इसी तरह बताया गया है कि सरपंच द्वारा बिना प्रस्ताव के कार्य कराया जा रहा है जिससे असंतोष व्याप्त है मूलभूत सुविधा के तहत आधा दर्जन से अधिक वार्ड में पीने की पानी की समस्या है लेकिन सरपंच द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्राम में विकास कार्यों की अनदेखी करते हुए स्वच्छता के कार्यों को भी नहीं कराने का आरोप लगाया है एसडीएम को सौंपा ज्ञापन में जल्द अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने की बात कही गई है पंच शिव कश्यप मेलीन बाई रामगोपाल खोल बहरीन देव कुमारी श्वेता लहरें पूर्णिमा शीला लहरें साध मती कश्यप चंद्रशेखर कश्यप राधाबाई ताराचंद कश्यप संध्या जादो राम तथा रामखेलावन सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।