छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढरी ख्ेाल मंड़इ का हुआ आयोजन, Chhattisgarhi Khail Mandi organized

दुर्ग / खेल एवम युवा कल्याण विभाग छग शासन के तत्वावधान छग ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित छत्तीसगढी खेल मंडई जिसे पाटन खेल मड़ई का नाम दिया गया है का आयोजन पाटन में 20 एवम 21 फरवरी को किया गया जिसका आज समापन अवसर पर गुरुचरण सिंह होरा महासचिव, छग ओलंपिक संघ जी एस बॉम्बरा उपाध्यक्ष छग ओलंपिक संघ,डॉ अतुल शुक्ला अध्यक्ष रायपुर जिला ओलंपिक संघ ,डॉ दिनेश नामदेव क्री?ाधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टी आर जगदाले ,रूपेन्द्र सिंह चौहान सहसचिव छग टेनिस संघ,एस डी ओ पी पाटन,एवम थाना इंचार्ज शिवानन्द तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उल्लेखनीय है के इस पाटन खेल मंडई का पुरस्कार वितरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी है को करना था परन्तु अत्यावश्यक बैठक में भाग लेने की व्यस्तता के कारण वे समापन समारोह में नही आ पाए । खेलो में संखलि, तुवे लंगरची, गेड़ी, नावगोदिया भौरा, गिल्ली डंडा,सुर पिट्टूल, पुधव पुक, एवम फुगड़ी की विधा में  प्रतियोगिता आयोजित की गयी। वही खो खो की प्रतियोगिता प्रदर्शन खेल के रूप में कराई गई जिसमे भिलाई कारपोरेशन की टीम विजेता एवम राजनांदगांव उपविजेता रही। ओलंपिक  संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया  सभी स्थानीय विभागों का सहयोग विशेष रूप से शासकीय महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी दिनेश नामदेव एवम उनकी टीम,थ्रोबाल की टीम , का सहयोग  इन खेलों को सफल बनाने हेतु मिला
व्यक्तिगत खेल
फुगड़ी -बालिका विजेता डिकेश्वरी (पाटन)
उपविजेता धनिष्ठा (रायपुर)
तृतीय रीना निषाद (बेमेतरा)
पुधव पुक –
विजेता परमेश्वर बार्रे (राजनांदगांव)
उपविजेता आकाश बाघ (पाटन)
तृतीय भरत साहू (गरियाबंद)
नौगोदिया भौरा विजेता करण साहू (राजनांदगांव)
उपविजेता गोपाल निषाद (पाटन)
तृतीय ललित  रजक (बिलासपुर)
गिल्ली डंडा( पुरूष) विजेता रायपुर ,उपविजेता  गरियाबंद
सुर पिट्टूल विजेता रायपुर ,उपविजेता दुर्ग
गे्रड़ी गेंद विजेता बलौदाबाजार, उपविजेता धमतरी
तुवे लंगरची विजेता पाटन, उपविजेता रायपुर
संखलि बालिका विजेता दुर्ग ,
उपविजेता धमतरी रही।

Related Articles

Back to top button