रोजगार मेला सह जाब फेयर का आयोजन 23 फरवरी से,
रोजगार मेला सह जाब फेयर का आयोजन 23 फरवरी से,
सबका संदेश ब्यूरो अजय शर्मा
जांजगीर-चांपा जिला कौशल विकास प्राधिकरण जांजगीर-चांपा श्री यंशवत कुमार के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में संकल्प परियोजना (रोजगार से जीवन निर्वाह) अन्तर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षित हितग्राही एवं शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार की अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा आगामी 23 फरवरी से 08 मार्च तक रोजगार मेला कम जाब-फेयर का आयोजन किया जावेगा। इस रोजगार मेले में का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को जिले के नियोजक संस्थाओं में अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराना एवं नियोजक संस्थाओं को हस्तक्षेप रहित वातावरण में सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थी की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण जांजगीर-चांपा इस प्रायोजन हेतु पूर्ण निःशुल्क सेवा के माध्यम से नियोजको एवं रोजगार सहायता इच्छुक अभ्यर्थियों (कौशल प्रशिक्षित एवं शिक्षित बेरोजगार युवा को एक उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करायेगा) ऐसे नियोजक जो रोजगार मेले के तहत् भर्ती करना चाहते है वे 22 फरवरी तक कार्यालयीन ई-मेल आई dsda.janjgir-cg@gov.in में वेकेन्सी नोटिफिकेशन प्रेषित कर सकते है। 23 फरवरी दिन मंगलवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डभरा में, 25 फरवरी, गुरूवार को शासकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्था सक्ती में, 27 फरवरी दिन शनिवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पामगढ़ में, 02 मार्च ,मंगलवार को लाईवलीहुड कालेज पेन्ड्री जांजगीर में एवं 08 मार्च , सोमवार को केवल महिलाओं एवं युवतियों के लिए लाईवलीहुड कॉलेज, पेन्ड्री जांजगीर में रोजगार मेला का आयोजन किया जावेगा