दिव्यांग बच्चों के विधिक अभिभावक नियुक्त करने के संबंध में कार्यशाला का आयोजन, Workshop organized to appoint legal guardians of children with disabilities
दुर्ग / 16 फरवरी 2021/समाज कल्याण संचालनालय निर्देशानुसार राष्ट्रीय न्यास अधिनियम 1999 के अनुसार जिला स्तर पर लोकल लेवल कमेटी कुछ जिलों में गठन नहीं किया गया है। योजनाओं के संचालन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आकांक्षा लायंस इंस्टीट्यूट आफ लर्निंग एंड एंपावरमेंट रायपुर को नोडल एजेंसी सेंटर नियुक्त किया गया । स्टेट नोडल एजेंसी सेंटर के माध्यम से राष्ट्रीय न्यास में पंजीकृत एवं लोकल लेवल कमेटी में सदस्य के रूप में नामांकित स्वैच्छिक तथा नवीन पंजीकृत स्वैच्छिक संस्थानों के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए विधिक अभिभावक नियुक्त करने के संबंध में संभागीय मुख्यालय दुर्ग में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत दुर्ग के सभागार में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण एक दिवसीय प्रशिक्षण दुर्ग संभाग अंतर्गत जिला दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव , कबीरधाम के जिला अधिकारी कर्मचारी तथा अशासकीय संस्थाओं के सदस्यों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रशिक्षण राष्ट्रीय न्यायालय एवं लोकल लेवल कमेटी के लिए पंजीकृत संस्था कल्याणी सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन दुर्ग एवं जागरूक पेरेंट्स एसोसिएशन रायपुर के श्री रोशन कुमार झा द्वारा संस्था के गठन से लेकर संस्था संचालन के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम में डीपी ठाकुर उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग, कमलेश कुमार पटेल परिवीक्षा अधिकारी, अजय सिंह सचिव, शिरीष कुमार बारिक एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।