गंदगी फैलाने वालों पर निगम के अधिकारियों की नजर, Corporation officials keep an eye on those who spread the mess
प्रतिबंधित कैरीबैग में फल देने वाले और बासी खाना सड़क किनारे फेकने वालों पर जुर्माना चार लोगों पर 2400 अर्थदण्ड
रिसाली / पार्टी के बाद बचा हुआ खाना को सड़क पर फेकने के मामले में रिसाली नगर पालिक निगम ने छाया गार्डन पर कार्यवाही की है। स्वास्थ्य विभाग ने 2000 जुर्माना वसूला। इसके अलावा अधिकारियों ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जो प्रतिबंधित कैरीबैग में ग्राहकों को सामान दे रहे थे। रिसाली निगम क्षेत्र को पाॅलीथीन मुक्त कराने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर अपर कलेक्टर व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने विशेष गाइड लाइन जारी किया। इसी के परिणाम स्वरूप स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा के नेतृत्व में मंगलवार को अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया। अभियान के दौरान टीम ने छाया गार्डन मंे कार्य करने वाले शुभम केटर्स पर 2000 रूपए जुर्माना वसूल किया। दरअसल पार्टी खत्म होने के बाद केटर्स संचालक ने बचा हुआ भोजन छाया गार्डन के बाहर सड़क पर फेक दिया था। चेतावनी का असर नही नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र को पाॅलीथीन मुक्त करने अधिकारी प्रतिबंधित पाॅलीथीन से बने बैग का उपयोग बंद करने चेतावनी दे रहे है। इसके बाद भी कुछ फुटकर व्यापारी मनमानी कर रहे है। प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार ने बताया कि चेतावनी के बाद भी प्रतिबंधित बैग का उपयोग करने पर फल विक्रेता रवि सोनकर से 100 रूपए जुर्माना वसूल किया गया। दोसा कार्नर वाले से वसूला 200 गंदगी फैलाने पर निगम के अधिकारी बाबा दोसा कार्नर के संचालक से 200 रूपए जुर्माना वसूला। दरअसल ठेला से निकले गंदगी को वह सड़क पर फेक रहा था। इसके अलावा अन्य ठेला संचालक से 100 रूपए वसूला गया। बिखरे पाॅलीथीन को उठाया जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सड़क व नाली में पड़े पाॅलीथीन को विशेष सफाई करेंगे। इस दौरान दुकानों से निकलने वाले कचरा में प्रतिबंधित पाॅलीथीन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।