खराब हैंडपंप सुधरने से ग्रामीणों में खुशी

भानपुरी । गर्मी के भूजल स्तर नीचे जाने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए शासन द्वारा स्थापित हैंडपंप जवाब दे रहे हैं पीएचई विभाग के मैकेनिक बिगड़ रहे हैंडपंपों की लगातार मरम्मत कर रहे हैं पर उनके पास मांग के अनुरूप पाइप की कमी बनी हुई है ।
क्षेत्र में आयरन युक्त पानी की अधिकता के कारण वर्षों पहले लगाए गए पाइप जग खाकर खराब हो गए हैं । इन परिस्थितियों में बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत कुदालगांव में बढ़ती जल स्तर से लोगों को राहत दिलाने पंचायत प्रतिनिधि, मैकेनिक एवं युवाओं द्वारा बीड़ा उठाया गया है । गांव में बने सभी बंद हैंडपंपों को नया पाइप बदलकर सुधार कर रहे हैं ।प्रतिदिन एक दो हैंडपंप ठीक किया जा रहा है । सरपंच धरम सिंह गोयल ने बताया कि गांव में जितने हैंडपंप बंद है । चलने लायक है सभी को चालू किया जा रहा है बुधवार को डोंगरीगुड़ा पारा के रूप सिंह ठाकुर के घर के समीप हैंडपंप को पाइप बदलकर चालू कराया गया और मनबोध के घर के समीप हैंडपंप का भी पाइप बदला गया जिससे ग्रामीणों में भारी खुशी दिखाई दे रहा l