जांजगीर के 12 केन्द्रो में 4307 अभ्यर्थियों होंगे शामिल,
जांजगीर के 12 केन्द्रो में 4307 अभ्यर्थियों होंगे शामिल,
सुव्यवस्थित अयोजन के लिए बैठक संपन्न,
अजय शर्मा ब्यूरो सबका संदेश
जांजगीर-चांपा 12 फरवरी 2021/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा- 2020 का आयोजन 14 फरवरी को दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12 तक और द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में परीक्षा के सुव्यवस्थित अयोजन के लिए आज जिला कार्यालय में परिवहन अधिकारियों, उड़नदस्ता दल प्रभारियों, केन्द्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई।
अपर कलेक्टर श्री एस.एस. पैकरा ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने के संबंध मे निर्देश दिए। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय में उपस्थित होने कहा गया। बैठक मे बताया गया की जांजगीर जिला मुख्यालय के 12 परीक्षा केन्द्रों में 4 हजार 307 अभ्यर्थियो की बैठक व्यवस्था की गई है। टीसीएल कालेज, शासकीय जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय, शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोखरा के लिए तहसीलदार नवागढ़ श्री संजय मिंज, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द, जिला शिक्षा एवं प्रशीक्षण संस्थान (डाईट) और हरिराम गट्टानी जयभारत इंग्लिश मिडियम स्कूल के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के. कृपाल को परिवहन अधिकारी और उड़नदस्ता दल प्रभारी नियुक्त किया गया है। हनुमान बगस गट्टानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैला, सरस्वती शिशु मंदीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैला के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित गर्ग को परिवहन अधिकारी और उड़नदस्ता दल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी प्रकार ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ज्ञानज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और ज्ञानभारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी को परिवहन अधिकारी और उड़नदस्ता दल प्रभारी नियुक्त किया गया है।