देश दुनिया

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तIर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज़ झटके…, Severe earthquake in many states of North India including Delhi-NCR…

दिल्ली /  दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रात 10:31 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। इसका केंद्र ताजिकिस्तान में जमीन से करीब 90 किलोमीटर नीचे था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre for Seismology, NCS) के मुताबिक भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से निकल आए। खबर लिखे जाने तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप विज्ञान विभाग से हुई गलती 

भूकंप विज्ञान विभाग ने पहले गलती सेे कह दिया था कि दो बार भूकंप आया । पहली बार रात 10:31 बजे और फिर उसके तीन मिनट बाद 10:34 बजे। उसने दूसरे भूकंप का केंद्र अमृतसर के पास बताया, जिसकी तीव्रता 6.1 थी। लेकिन बाद में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा कि सिस्टम में गड़बड़ी से ऐसा हुआ। बाद में उसे सुधार दिया गया। एक बार भूकंप आया, जिसका केंद्र ताजिकिस्तान में था ।

भूकंप का एक ही झटका आया : एनसीएस

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre for Seismology, NCS) के संचालन प्रमुख जेएल गौतम ने कहा ने कहा कि भूकंप का एक ही झटका आया है। इसका केंद्र ताजिकिस्तान था। शुरुआती जांच में पता चला था कि केंद्र अमृतसर था। अब हमने उस जानकारी को संशोधित किया है।

इन राज्‍यों में महसूस हुए झटके

समाचार चैनलों के मुताबिक भूकंप के झटके उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, जम्‍मू-कश्‍मीर, हरियाणा, राजस्‍थान, गुजरात, समेत उत्‍तर भारत के कई इलाकों में महसूस किए गए हैं। जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है ।

 

Related Articles

Back to top button