छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

2 एकड़ में बन रही 3 करोड़ की लागत से सर्व मांगलिक भवन, All Manglik buildings are being constructed in 2 acres at a cost of 3 crores

महापौर व विधायक देेवेंद्र यादव की पहल से शहरवासियों को मिलेगा लाभ

भिलाई / नगर निगम भिलाई क्षेत्र में रहने वाले सामान्य व गरीब वर्ग के लोगों को अब अपने बेटा- बेटी की शादी, सगाई व अन्य कार्यक्रम के लिए होटल व बड़े महंगे प्राइवेट शादी हॉल लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आम नागरिकों के लिए एक भव्य सर्व सुविधा युक्त मांगलिक भवन का निर्माण करा रहे हैं। इस भवन के निर्माण के बाद यहां नाॅमिनल फीस देकर कर आम नागरिक भी बड़ी शान और शौकत के साथ शादी-पार्टी व सगाई कार्यक्रम आयोजित कर पाएंगे। इसके लिए महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से शहर के नागरिकों ने मांग की थी। जनता की मांग पर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। जिस पर शासन ने स्वीकृति दे दी है और स्वीकृति मिलते ही विधायक श्री यादव ने टेंडर व वर्क आर्डर आदि प्रक्रियाओं को जल्द पूरा कराया। ताकि निर्माण कार्य जल्दी शुरू हो सकें और क्षेत्र की जनता को लाभ मिले। सर्व मांगलिक भवन का निर्माण बैकुंठधाम के पास रोड़ किनारे बनाया जाएगा। करीब 2 एकड़ भूमि में मांगलिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लागत करीब 3 करोड़ है।

भवन बनकर तैयार

सर्व मांगलिक भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। भवन लगभग बन कर तैयार है। भवन का 75 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है और अब भवन को प्लास्टर करने से लेकर अन्य कार्य किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मैरिज हाल, ग्रीन रूम के साथ ही यहां एक बड़ा किचन भी बनाया गया है। साथ ही इस भवन में मेहमानों के ठहने के लिए 25 कमरे होंगे। जिसमें से 20 कमरे लेटबॉथ अटेच होंगे। 5 कमरे सामान्य होंगे। जब पूरा भवन बनकर और सज कर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इसके बाद यहां के कमरे और हॉल में एसी लगाया जाएगा। गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश विधायक देवेंद्र  यादव ने निर्माणाधीन एजेंसी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेषतौर पर ध्यान रखने के साथ ही समय पर निर्माण कार्य को  पूरा करने का भी निर्देश विधायक श्री यादव ने दिया है। विधायक श्री यादव ने कहा कि जल्द ही सर्व मांगलिक हॉल बनने से पूरे शहर की जनता को लाभ होगा ।

 

Related Articles

Back to top button