Uncategorized

अवैध कब्जे को लेकर 18 स्थानों पर हुई कार्रवाई, हुडको के एल.आई.जी. क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण, Action taken at 18 places regarding illegal possession, Hudco’s L.I.G. Encroachment removed from area

कार्रवाई में बाधा डालने वालों को समझाइश देकर छोड़ा गया
भिलाई नगर / नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत हुडको क्षेत्र में आज अवैध कब्जे को हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई! एल.आई.जी रोड पर 18 लोगों ने अतिरिक्त रूप से निर्माण कर लिया था! जिन्हें नोटिस देकर तीन दिवस के भीतर अवैध कब्जा को हटाने कहा गया था, परंतु कब्जा नहीं हटाने के कारण आज निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की! ज्ञात हो कि निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने अवैध अतिक्रमण एवं निर्माण, अवैध प्लाटिंग पर समस्त जोन आयुक्त को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं! उल्लेखनीय है कि एल.आई.जी 1 से लेकर चौरसिया समाज भवन तक मार्ग का विस्तारीकरण एवं डामरीकरण किया जाना है! सर्वे के दौरान इस सड़क पर बहुत से अतिक्रमण पाए गए थे, जिसके बाद सूची तैयार कर एम इंदुशंकर, केपी स्वर्णकार, बीएस शर्मा, कमला नंदा, दूधनाथ, विनय कटकर, दर्शन शर्मा, एस के पांडे, व्हाई खेड़े, चौहान, जयंतीलाल, आरसी शर्मा, रामभाऊ चंद, परदेशी राम वर्मा सहित अन्य को नोटिस जारी किया गया था! सर्वे के बाद कब्जा हटाने नोटिस जारी किया गया था, परंतु कुछ लोगों ने ही नोटिस लिया और कुछ लोगों ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया! जिसके बाद घरों में नोटिस चस्पा किया गया! नोटिस की अवधि समाप्त हो जाने के बाद आज निगम का अमला उप अभियंता आलोक पसीने एवं सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे एवं पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर कार्रवाई स्थल पहुंचे! 5 स्थलों से अतिक्रमण हटाने के बाद कुछ लोगों ने कार्यवाही का विरोध किया! तकरीबन 2 घंटे तक विरोध करते रहे! इस बीच कार्यपालक मजिस्ट्रेट उमेश साहू, जोन सुनील अग्रहरि एवं भिलाई नगर के टीआई विजय ठाकुर को सूचना दी गई! कुछ देर में ही मौके पर सभी अधिकारी पहुंच गए! इन्होंने भी प्रशासनिक कार्यवाही में बाधा नहीं डालने की समझाइश दी! परंतु सोनल राहुल भोसले एवं रितेश ठाकुर ने अधिकारियों के साथ हुज्जत करते हुए जो करना है कर लो कहने के साथ ही कुछ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया! जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इन्हें थाना ले जाने अपनी वाहन एवं अतिरिक्त पुलिस बल बुलाई! वाहन के आते ही यह दोनों स्थल से नदारद हो गए! तब जाकर कार्रवाई फिर से प्रारंभ की गई और अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया! इसी स्ट्रीट पर एक घर में किसी के निधन हो जाने पर, मकान मालिक ने कार्यवाही के लिए मोहलत मांगी, जिस पर निगम ने संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें कुछ दिन का समय दिया है! शेष स्थलों से कब्जा को मुक्त कराया गया! आज की कार्रवाई के दौरान निगम से सहायक अभियंता अनिल सिंह, उप अभियंता अरविंद शर्मा, भिलाई नगर पुलिस थाना से दया शंकर पांडे, गुरुजीत सिंह जोहाल, बड़ी संख्या में महिला पुलिस सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे .

Related Articles

Back to top button