छत्तीसगढ़
गुम हुआ मोबाइल सौपा पुलिस को
भानपुरी । 16 मई 2019 को शाम करीब 4 भेजे, एक व्यक्ति एक मोबाइल (Mi Note 4g) लेकर शेख आदिल क़ादरी की दुकान बस्तर बुट हॉउस में आया, उसने मोबाइल के लॉक को खोलने का आग्रह दुकान मालिक से किया, मोबाइल का सेक्युरिटी लॉक देख कर उन्हें संदेह हुआ कि कहीं ये मोबाइल चोरी का तो नहीं है, सवाल करने पर वो व्यक्ति गोल मोल जवाब देने लगा, इस पर श्री आदिल का शक और बढ़ा और उन्होंने उसे मोबाइल के कागज़ लाने पर ही मोबाइल वापिस करने की बात कही, ये सारा वाकिया उनके दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
अगला व्यक्ति कागज़ लाने की बात कह कर वहां से चला गया लेकिन अगले दिन तक भी जब वो वापिस नही है तो दुकान मालिक ने मोबाइल को बस्तर थाना चौकी में जमा करवाया एवं पूरी बात की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने मोबाइल जल्द उसके मालिक तक पहुचाने का आश्वाशन दिया है।