छत्तीसगढ़

सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें भाव, Gold and silver prices fall drastically, know price

राजनांदगांव से  नीलकंठ की रिपोर्ट

सोने-चांदी की कीमतों में आज (गुरुवार) भारी गिरावट रही । मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह गोल्ड में गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 145.00 रुपए के गिरावट के साथ 47,868.00 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रही है। वहीं सिल्वर की मार्च की फ्यूचर ट्रेल 604.00 रुपए की गिरावट के साथ 68,322.00 रुपए पर ट्रेड करने लगने थी। इतना ही नहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी आज सोने के भाव में गिरावट रही है। अमेरिका में गोल्ड का कारोबार 4.35 डॉलर की गिरावट के साथ 1,839.92 डॉलर प्रति औंस के रेट पर रहा। बता दें दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 46910 रुपए और 24 कैरेट की 51170 रुपए चल रही है। जबकि चांदी 68400 रुपए है।

बुधवार को भी भाव में कमी

दिल्ली सर्राफा मार्केट में बुधवार को सोने के भाव में 38 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई। 99.9 ग्राम शुद्धता वाले गोल्ड का भाव 47,576 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ था। वहीं चांदी के कीमतों में भी गिरावट आई। बुधवार को सिल्वर 783 रुपए गिरकर 68,884 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया था।

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में इजाफा

वहीं जनवरी में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडड फंड्स में 625 करोड़ रुपए निवेश किया था। जो दिसंबर के मुकाबले 45 प्रतिशत ज्यादा था। एमएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार ईटीएफ में निवेश दिसंबर में जहां 14,174 करोड़ रहा। जबकि जनवरी के अंत में बढ़कर 14,481 करोड़ हो गया ।

Related Articles

Back to top button