नवागढ़ मुरता मे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सम्पन्न

नवागढ़ मुरता मे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सम्पन्न
देव यादव
बेमेतरा नवागढ़ श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह को संबोधित करते हुए प्रवचन कर्ता पं. सुरेंशानंद शास्त्री (मुरता वाले) कहा कि मनुष्य के मरने के बाद दो चीजें साथ जाती है, यश और अपयश। अतः हम अपना जीवन दूसरों की भलाई एवं यश अर्जित करने में समर्पित करना चाहिए। यदि हम किसी का भला चाहते है तो हमारे साथ भलाई ही होगी और यदि किसी का बुरा सोचते है, तो हमारे साथ बुरा ही होगा। अतः पाजिटिव सोच रखें। अपनी कथा के दौरान उन्होंने कहा कि गरीब और असहाय मानव की सेवा करें, गौ-माता की रक्षा करें। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में अर्जुन को जो उपदेश दिया है, धर्म के मार्ग पर चलने, मोह का त्याग करने, दूसरों की भलाई करने की शिक्षा दी है। गीता में श्री कृष्ण ने कहा है कि जब-जब धरती में अन्याय एवं अत्याचार बढ़ेगा, तब-तब मैं पापियों का संहार करने जन्म लूंगा। व्यासपीठ पर विराजित पं. पं. सुरेशानंद शास्त्री ने के मुरता मे आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत यज्ञ में प्रतिदिन श्रोता वृन्द को सद्मार्ग में चलने की बात अपने प्रवचन के दौरान बतायी। उन्होंने कहा कि हम अपनी क्षमता अनुसार समय-समय पर समाज के विकास के लिए दान आदि कर अस्पताल, धर्मशाला, स्कूल आदि बनाने के लिए मदद भी करनी चाहिए। इससे लोगों का भला ही होगा। कथावाचन के दौरान आचार्य पंडित श्री शास्त्री ने गोकर्ण देवपूजन से नव दिनों के बीच हिरण्याक्ष वध, जड़भरत चरित्र, गजेन्द्र मोक्ष, कृष्ण जन्मोत्सव, रूखमणी विवाह, सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष एवं अंतिम दिन को गीता पूर्णाहुति, तुलसी वर्षा, हवन कर्म, कपिला तर्पण, सहस्त्र धारा आदि का वाचन किया। बीते दिनों प्रथम दिन मुरता के गलियों का भ्रमण कर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में माता एवं बहनों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आसपास के श्रद्धालुओं ने इसका पुण्य लाभ अर्जित किया। ऐसा माना जाता है कि जब-जब भाग्योदय का उदय होता है तब-तब परिवार में कोई धार्मिक अनुष्ठान होता है।
देव यादव
सबका संदेश न्यूज़