पॉलीथिन मुक्त शहर की दिशा में एक और नया कदम, एस.एल.आर.एम. सेंटर में स्थापित हुई वेलिंग मशीन

भिलाईनगर/नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस.के. सुंदरानी स्वच्छता की दिशा में विभिन्न प्रयास करते आ रहे हैं जिससे निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शहर गली मोहल्ले साफ-सुथरे नजर आए!
बजबजाती नालियों को साफ करने हेतु विशेष गैंग भी तैयार किया गया है जोकि नियमित सफाई के अलावा एक निर्धारित क्षेत्र में नालियों, मोहल्लो की सघन सफाई करता है!
रद्दी कागज आदि को पुनर्चक्रण करने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश आयुक्त द्वारा पूर्व में दिए जा चुके हैं जिसकी प्लानिंग उपायुक्त लहरें द्वारा की जा रही है जिसे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संचालित करेंगे परंतु अब स्वच्छता की दिशा में आगे और कदम बढ़ाते हुए आयुक्त श्री सुंदरानी के निर्देश पर एस.एल.आर.एम. सेंटरों के लिए वेलिंग मशीन स्थापित की जा रही है, यह मशीन 100 किलो से अधिक पॉलीथिन को दबाकर एक बंडल में परिवर्तित कर देता है जिससे पॉलिथीन को रखने, परिवहन करने एवं रिसाइकल करने मे आसानी होगी!
यह देखने में आता है कि पॉलीथिन जगह-जगह बेतरतीब बिखरे रहते हैं और कम वजन होने के कारण वायु की दिशा में आगे बढ़ते रहते हैं जिसे नष्ट किया जाना संभव नहीं है यह स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है, पशु भी इसे चारा समझ कर ग्रहण कर लेते हैं जिससे उन्हें भी बीमारियों का सामना करना पड़ता है इन सभी को देखते हुए वेलिंग मशीन की स्थापना की गई है फिलहाल रूआबांधा एस.एल.आर.एम. सेंटर में इसे स्थापित किया गया है साथ ही शेड निर्माण कभी कार्य किया जा रहा है, इसके पश्चात नेहरू नगर तथा खुर्सीपार एस.एल.आर.एम. सेंटर मे भी इसे स्थापित किया जाएगा! समस्त प्रकार के प्रतिबंधित पॉलिथीन को एकत्रित करते हुए वर्तमान में रूआबांधा कचरा पृथकीकरण केंद्र मे लाकर इसे वेलिंग मशीन के माध्यम से बंडल बनाने का काम किया जा रहा है जिसका अवलोकन आयुक्त महोदय द्वारा स्वयं किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गए!