छत्तीसगढ़
BEMETARA:सेवा सहकारी समिति साजा के ग्राम डोंगीतराई में बलराम वाटिका में राम पथ का हुआ भूमिपूजन
बेमेतरा(साजा) सेवा सहकारी समिति मर्यादित के आश्रित ग्राम डोंगीतराई में स्थित श्री बलराम वाटिका में प्रस्तावित राम वन पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया इससे पहले पथ निर्माण कार्य का विधि विधान पूर्वक भूमिपूजन समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ,उपाध्यक्ष बल्ला पटेल,संचालक उमाशंकर साहू ने पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया।
=====
*संजु जैन*
*सबका संदेश*
*न्युज बेमेतरा*
*८४६३८१२३३४*