धनोरा में 12 फरवरी से त्रीदिवसीय मानसगान की शुरूआत कलश यात्रा के साथ देव स्थापना
(के शशिधरण)
धनोरा/केशकाल। परम स्नेही संत अनुरागी सज्जन बंृद पूज्य पदा श्रीश्री 1008 गोस्वामी तुलसीदास जी महराज एवं श्री राघवेन्द्र सरकार की महति कृपा एवं ग्राम देवी मां शीतला के सकुशल संरक्षण में त्रिदिवसीय संगीतमय मानसगान सम्मेलन दिनांक 12 फरवरी 2021 से 14 फरवरी 2021 तक ग्राम धनोरा के पावनधरा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी त्रि दिवसीय मानस सम्मेलन की पूर्ण तैयारी के साथ दिनांक 11 फरवरी 2021 को कार्यक्रम स्थल शासकीय मिडिल स्कूल परिसर धनोरा में त्रि दिवसीय मानस गान सम्मेलन की तैयारियाॅ पूर्ण कर लिया गया। त्रि दिवसीय मानस सम्मेलन आयोजि समिति धनोरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष 2021 को धनोरा में हो रही मानस गान सम्मेलन में राज्य स्तरीय व क्षेत्रीय स्तरीय ख्याती प्राप्त मानसगान के विभिन्न मंडलियों द्वारा त्रि दिवसीय मानस गान सम्मेलन में भाग लेकर अपना अनुठा प्रस्तुति देकर धनोरा वासी एवं क्षेत्र वासियों को भगवान श्री रामजी चरित प्रस्तुति देकर श्रवणपान करायेगे।
12 फरवरी 2021 से धनोरा में शुरू होने वाले तीन दिवसीय मानसगान सम्मेलन की पवित्र स्थान से दिनांक 11 फरवरी 2021 का भव्य कलश यात्रा निकालकर बाजार पारा शीतला मंदिर परिसर से वापस कार्यक्रम स्थल मिडिल स्कूल पहॅुचकर यहां देव पूजा अर्चना के साथ देव स्थापना करने के पश्चात् इस पावन धरा धनोरा में दिनांक 12 फरवरी 2021 से मानस गान सम्मेलन का शुभारंभ का मुख्य अतिथि श्री फुलसिंह नाग ग्राम पटेल धनोरा एवं विशिष्ट अतिथि गणों के उपस्थिति में शुरूवात होगी तथा दूसरा दिन दिनांक 13 फरवरी 2021 को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व स्थानीय विधायक श्री संतराम नेताम व अन्य विशिष्ट अतिथि गणों के उपस्थिति में व समापन कार्यक्रम दिनांक 14 फरवरी 2021 को मुख्य अतिथि व क्षेत्र के सांसद श्री मोहन मंडावी व अन्य विशिष्ट अतिथिगणों के उपस्थिति में संपन्न होगा। प्रति वर्ष में धनोरा में आयोजित त्रि दिवसीय मानसगान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धनोरा एवं क्षेत्र के धार्मिक श्रद्धा रखने वाले दान दाताओं के तन-मन धन से व समर्पित भावना से इस बार भी कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजन समिति धनोरा द्वारा धनोरा वासी एवं समस्त क्षेत्रवासियों को विनम्र अपील करते हुये सहयोग की अपेक्षा किया है।