खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जिला ब्लड बैंक में संविदा नियुक्ति हेतु चयन सूची जारी, Selection list released for contract appointment in District Blood Bank
दुर्ग / 10 फरवरी 2021/दुर्ग जिला ब्लड बैंक में अभ्यार्थियों की संविदा नियुक्ति के लिए चयन सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची का अवलोकन दुर्ग जिले की वेबसाईट से कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 17 फरवरी तक अपनी उपस्थिति देना निर्धारित किया गया है ।