किसानों के समर्थन में सुपेला और ब्लॉक एक के कांग्रेसी कार्यकर्ता 11 को निकालेंगे पदयात्रा, In support of farmers, Congress workers of Supaela and Block 1 will take out the Padayatra

भिलाई / देश के अन्नदाता ओं के मांगों के समर्थन में भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम, दुर्ग जिला प्रभारी लालजी चंद्रवंशी, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में चरनबद्ध कार्यक्रम होंगे। इसके तहत आगामी 11 फरवरी को सुपेला कोसानाला ब्लॉक व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक-1 द्वारा संयुक्त रूप से पदयात्राओं का आयोजन किया गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानाला अध्यक्ष नंद कुमार कश्यप एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक वन के अध्यक्ष रमा विश्वकर्मा ने आज संयुक्त पत्र वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में किसान विगत 75 दिनों से सड़कों पर बैठकर केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उसके समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी शामिल है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर व्यक्ति ब्लॉक स्तर पर किसानों के समर्थन में चक्का जाम किया गया जो पूरी तरह सफल रहा। आगामी 11 फरवरी से जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में ब्लॉक स्तर पर किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए पदयात्रा निकाली जाएगी। सुपेला कोसानाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक-1 के क्षेत्रों में 11 फरवरी की सुबह 8 बजे से पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा में जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल होंगे ।