खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अपर कलेक्टर पहुंचे नेवई आंगनबाड़ी तो गायब मिली कार्यकर्ता, Workers found missing Navi Anganwadi reached Upper Collector

गंदगी देख भड़के निगम आयुक्त सर्वे
भिलाई / बिना सूचना के गायब नेवई आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। अपर कलेक्टर व नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे बुधवार को नेवई क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान वे आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र में केवल सहायिका मौजूद थी। पड़ताल में खुलासा हुआ कि समय पर उपस्थित नहीं होने की विधिवत सूचना कार्यकर्ता ने नहीं दी। इसे कार्य में लापरवाही मानते हुए अपर कलेक्टर ने कारण बताओं नोटिस जारी किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने केन्द्र में गंदगी देख नाराजगी जाहिर की साथ ही सहायिका को चेतावनी दी गई कि कार्य को ईमानदारी पूर्वक करे। देखा खाद्य सामाग्री के रख रखाव को आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने के दौरान आयुक्त ने खाद्य सामाग्री के रख रखाव को ध्यान पूर्वक देखा। इस दौरान केन्द्र में रखे खाद्य सामाग्री को सहेज कर एयर टाइट डिब्बा में रखने के निर्देश दिए। सहायिका को चेतावनी दी गई कि खुले में कोई भी खाद्य सामाग्री न रखे। कार्य शीघ्र पूरा कराए स्टोर पारा पुरैना में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश आयुक्त ने उप अभियंता अखिलेश गुप्ता को दिए है। उल्लेखनीय है कि पुरैना आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य बेहद मंद गति से चल रहा है ।

Related Articles

Back to top button