खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई आयुक्त ने लगवाया कोरोना का टीका, Bhilai commissioner got corona vaccine installed

भिलाई / नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने आज सुपेला शास्त्री अस्पताल में पहुंचकर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवाया! इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक सारी औपचारिकताएं पूरी की गई! हॉस्पिटल स्टाफ ने प्रोटोकॉल के मुताबिक कोविड-19 संबंधित सारी सूचनाएं निगमायुक्त को प्रदान की! इसके बाद प्रोटोकॉल के तहत यह देखा गया कि टीका लगाने के बाद किसी तरह का साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है! इसके लिए कुछ समय तक ऑब्जरवेशन में रखा गया! टीका पूरी तरह सुरक्षित रहा है! किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं दिखा! निगमायुक्त के टीका लगाने के उपरांत निगम प्रशासन के कर्मचारियों को भी एक अच्छा संदेश मिला है! जिससे निगम के कई कर्मचारियों ने भी टीका लगवाना प्रारंभ कर दिया है! जिन्हें टीका लगाया जाना है उन कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना मिल रही है! टीका लगाने की सूचना मिलने वाले कर्मचारियों को अपने साथ कोई भी एक पहचान पत्र लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचना होगा! जिसके आधार पर नाम का मिलान किया जा सके, यह आईडेंटिफाई होने के बाद कि यह वही व्यक्ति है जिन्हें टीका लगाया जाना है, उसे एक पर्ची दी जाएगी जिसे वैक्सीनेशन सेंटर में दिखाने पर टीका लगाया जा रहा है! उल्लेखनीय है कि निगम के अधिकारी/कर्मचारियों ने कोरोना कोरोनावायरस को हराने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है! अत्यावश्यक सेवा से जुड़े हुए प्रथम पंक्ति के स्वच्छता कर्मचारियों का योगदान विशेष तौर पर रहा है! अब ऐसे अधिकारी/कर्मचारियों को टीका लगाने के लिए मोबाइल में सूचना प्राप्त हो रही है! वैक्सीनेशन के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली एवं तुषार वर्मा मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button