भव्य आदिवासी सम्मेलन “धरोहर” – प्रीतिभोज एवं कम्बल वितरण
भव्य आदिवासी सम्मेलन “धरोहर” – प्रीतिभोज एवं कम्बल वितरण
कुंडा पंडरिया विधानसभा के ग्राम डालामौहा पँचायत के ग्राम भैंसाडबरा में आदिवासी भाई बहनों द्वारा विशेष आग्रह अनुरूप बैगा आदिवासी समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें आदिवासी भाइयों द्वारा अपने प्राचीन पारंपरिक नृत्य, कला एवं संस्कृति का आयोजन रखा गया जिसमें पंडरिया क्षेत्र के जनसेवक श्री आनंद सिंह जी के नेतृत्व में पूरे आयोजन में सहयोग देते हुए माननीय धर्मजीत सिंह जी के द्वारा सैकड़ो आदिवासी भाई बहनों व जरूरतमंद लोगों को आत्मीय प्रेम से कम्बल वितरण किया गया एवं इस आयोजन में आदिवासी समाज द्वारा प्रीतिभोज का कार्यक्रम रखा गया था उक्त आयोजन में मरवाही के पूर्व विधायक श्री अमित जोगी जी विशेष आमंत्रित थे
*उक्त आयोजन में मा.धर्मजीत सिंह जी ने आदिवासी नृत्य पर खुश होकर प्रोत्साहन राशि प्रदान कर एवं आयोजकों को इस बेहतरीन समाजिक आयोजन पर बधाई देते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया
*आज के कार्यक्रम में मा.धर्मजीत सिंह, मा.अमित जोगी जी, मा.आनंद सिंह जी, मा. देवेंद्र गुप्ता, मा.बसन्त बैस, मा.दिलीप जैन, मा.मद्दा खान, शिव गायकवाड (न.प.अध्यक्ष), राजकुमार सभापति, चंदन मानिकपुरी सभापति, श्यामू धुलिया सभापति, शंकर राव सभापति, ज.सभापति अश्वनी यदु, ज.स.प्रतिनिधि प्रशांत खांडे, ज.स.प्रतिनिधि रवि चंद्रवंशी, प्रशांत मोनू ठाकुर, इसाक खान, मद्दा खान, दिलीप भाई, लोरमी से आये खत्री जी, लोरमी नगर पंचायत अध्यक्ष रवि शुक्ला, अविश यादव एवं अन्य युवा और वरिष्ठ मौजूद रहे।