शासकीय दण्डकारण्य महाविद्यालय केशकाल जनभागीदारी समिति की हुई प्रथम बैठक

केशकाल (के शशिधरण)। शासकीय दण्डकारण्य महाविद्यालय केशकाल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सग़ीर अहमद क़ुरैशी की अध्यक्षता में आज प्रथम बैठक आयोजित की गई। कोरोनाकाल के चलते विगत वर्ष से महाविद्यालय में नियमित अध्यापन नहीं हो पा रहा है आगामी शिक्षा सत्र से नियमित अध्यापन शुरू होने की आशा है। नये सत्र व मार्च अप्रैल में होने वाली परीक्षा के पूर्व विद्यर्थियों के हित व सुविधाओं के लिए अनेक निर्णय लिया गया। माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, माननीय विधायक जी, माननीय सांसद जी, नगर पंचायत केशकाल व श्रीमान जिलाधीश को महाविद्यालय की मांग व समस्याओं से अवगत कराते हुए निर्माण व विकास कार्यों के लिए स्वीकृति हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक जी की अनुशंसा पर नियुक्ति जनभागीदारी समिति के सदस्य प्रवीण अग्निहोत्री, यूनुस पारेख, अरुण अग्निहोत्री, सग़ीर खान, गिरधारी सिन्हा श्रीपाल कटारिया, रवि गोयल, घसियाराम सेठिया, सांसद प्रतिनिधि वीर बघेल, महाविद्यालय के प्राचार्य सामंत सोनवानी उपस्थित रहे।