छत्तीसगढ़

शहीद वीर गुंडाधूर दिवस पर आदिवासी समाज ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का किया अनावरण

केशकाल/विश्रामपुरी। बडेराजपुर ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी में बुधवार को सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में शहीद वीर गुंडाधूर दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम रखा गया था। जहां केशकाल विधायक संतराम नेताम के करकमलों से बाबा साहब की मूर्ति का विधिवत अनावरण किया गया। इस दौरान क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि, आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण, सर्व समाज प्रमुखजन व सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि बडेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत विश्रामपुरी में लंबे समस्य से स्थानीय लोगो की मांगों को ध्यान में रखते हुए बाबा भिमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति का निर्माण करवाया गया है। जिसके अनावरण के लिए विश्रामपुरी पहुंचे विधायक संतराम नेताम ने सर्वप्रथम आदिवासी समाज के आराध्य लिंगो देव की प्रतिमा की पूजा अर्चना किया। इसके पश्चात बस्तर के पारम्परिक मांदरी नृत्य के साथ रैली निकाल कर कार्यक्रम स्थल पहुंच कर बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण किया गया।

इस दौरान केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने कहा कि आज विश्रामपुरी की पावन धरा में सर्व समाज के लोगों की मौजूदगी में भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की विशाल मूर्ति का अनावरण हुआ है, आज से यह चौक अम्बेडकर चौक के नाम से जाना जाएगा। साथ ही समस्त क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष कमलेश ठाकुर ने कहा कि आज बडेराजपुर ब्लॉक के लिए काफी खुशी का दिन है क्योंकि आज विश्रामपुरी में शहीद वीर गुंडाधुर दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम जी के द्वारा हमारे देश के संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की भव्य मूर्ति का अनावरण किया गया है। जिसको लेकर समस्त क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ उठी है।

फूलसिंह मरकाम ने बताया कि आज बस्तर के जननायक शहीद वीर गुंडाधुर का जयंती समारोह है जिसे यादगार बनाने समाज के लोगों के बीच आपसी भाईचारा, समरसता व प्रेम भाव बनाए रखने के उद्देश्य से विश्रामपुरी चौक में बाबा साहब की मूर्ति का अनावरण किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम के संरक्षक सरु राम ठाकुर, अध्यक्ष रंगीलाल मरकाम, उपाध्यक्ष इमरान आडवाणी, सचिव लखन मरकाम, कोषाध्यक्ष धन्नू समरथ, कमलेश ठाकुर, साजिद आडवाणी, तरुण नेताम, जगत मरकाम, लक्ष्मण मरकाम, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संतराम नेताम, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, विशेष अतिथि प्रेमशीला मण्डावी, बुधसिंह नेताम, सेवकराम नेताम, महेंद्र नेताम, रोशन जमीर खान, सन्तोषी नेताम, प्रमिला मण्डावी, सोमनाथ मरकाम, निर्मला शोरी, रामचरण शोरी , गीतेश पाण्डे सहित सर्व समाज के प्रमुखजन व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button