छत्तीसगढ़

जवाहार नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं का प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी को

जवाहार नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं का प्रवेश परीक्षा 24 फरवरी को

देव यादव
बेमेतरा -जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा, कक्षा 9वीं हेतु प्रवेश परीक्षा, 24 फरवरी 2021 समय 10ः00 से 12ः30 बजे तक संपन्न होगी। इस सम्बन्ध में सभी परीक्षार्थियों नवोदय विद्यालय के वेबसाइड www.navodaya.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य है। सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र में 08ः30 बजे तक वेरिफिकेशन हेतु आना अनिवार्य है। परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, हिंदी एवं अंग्रेजी के सम्बन्ध में प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी छात्र कोरोना संक्रमण कोविड-19 के सुरक्षा मापदण्ड के अनुसार मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र में आना अनिवार्य है। एवं साथ ही अपनी आवश्यक सामग्री पेन, पेन्सिल, पानी की बोतल, सेनेटाइजर रखना आवश्यक है। परीक्षा केंद्र में किसी दूसरे की सामग्री का उपयोग में लाना वर्जित है ,परीक्षा केंद्र में मोबाइल एवं संचालित उपकरण ले जाना वर्जित है। सभी पालकगण ध्यान रखे परीक्षा आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार जैसे नाम, जाती, जन्मतिथि, शहरी/ग्रामीण आदि हेतु तत्काल जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य से संपर्क कर सुधार कार्य पूर्ण किया जा सकता है। इस हेतु विद्यालय हेल्प लाइन नंबर 9993795103, 9425541337 पर संपर्क करे।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button