छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

टाटा एस सहित दो लोहा चोर गिरफ्तार: Two iron thieves including Tata S arrested

संपत्ति संबंधी अपराधियों पर उतई पुलिस ने कसा शिकंजा
भिलाई। संपत्ति संबंधी अपराध करने वालों के खिलाफ उतई थाना पुलिस ने शिकंजा कसना तेज कर दिया है। इसी कड़ी में टाटा एस वाहन सहित दो लोहा चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में नीरज साहू और झालेश्वर उर्फ चोंटी साहू दोनों स्टेशन  मरोदा नेवई भाठा निवासी है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम व अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरीपुंजे के मार्गदर्शन में आज उतई थाने की टीम ने टाटा एस वाहन में लोहा ले जाते दो युवकों को धरदबोचा। लोहा परिवहन की सूचना पर टीआई नवी मोनिका पांडेय के निर्देश में उप निरीक्षक भूपेन्द्र आगरे एवं टीम द्वारा इस कार्यवाही को अंजााम दिया गया। वाहन से 850 किग्रा लोहा जब्त किया गया। इसकी कीमत 17 हजार रुपए तथा जब्त टाटा एस वाहन की कीमत 2 लाख 17 हजार रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने दो विधि से संघर्षरत बालकों को भी विधिवत गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लोहे के संबंध में कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिससे उसके चोरी का होने का संदेह है।

Related Articles

Back to top button