Uncategorized

युवती से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा

केशकाल (के शशिधरण)। पुलिस थाना केशकाल में प्रार्थिया एक युवती जो ब्लाॅक बडेराजपुर (विश्रामपुरी) के ग्राम लिहागांव निवासी बताया है, यह 23 वर्ष की युवती ने अपने दोस्त नितेश स्वामी जो कि भानुप्रतापपुर निवासी के साथ केशकाल के बोरगांव में जो गिरफ्तार आरोपी दिपांकर विश्वास पिता श्री हरेन्द्र विश्वास जाति बंगाली उम्र 31 वर्ष जो कि बोरगांव में किराया मकान में निवासरत रहा इसी मकान में प्रार्थिया युवती व इनके दोस्त नितेश स्वामी के साथ दिनांक 08 फरवरी 2021 की रात्रि पहॅुचे व वहां पर युवती व इनके दोस्त नितेश स्वामी के संदेहास्पद जानकारी इसी मकान में किराये पर अलग कमरा में रह रहे आरोपी दिपांकर विश्वास द्वारा इस युवक व युवती से मुलाकात कर ब्लेक मेल कर जानकारी वायरल करने की धमकी के साथ यवुक व युवती से नगद 50 हजार आरोपी के बैंक खाता में डलवाया गया तथा आरोपी युवक ने इसकी सूचना निकटतम गांव जामगांव में रहकर शिक्षक पद पर ग्राम मांझीचेर्रा में पदस्थ रहा इन्हे आरोपी का किराया मकान बोरगांव में बुलाकर दोनो आदमियों ने उस युवती के साथ बारी-बारी से जबरन बलात्कार किया गया। इस घटना के बाद दिनांक 09 फरवरी 2021 को घटना की जानकारी युवती द्वारा थाना केशकाल को दी युवती की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी एवं श्री अमित पटेल, एसडीओपी केशकाल ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए युवती के साथ अनाचार करने वाले दोनो आरोपियों के ऊपर अ.क्रं. 15/2021 की धारा 342, 384, 376 (घ) भा.द.वि. के तहत दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय केशकाल में पेश किया गया व न्यायीक रिमांड पर दोनो को जेल भेजा गया। उक्त घटना की दोनो आरोपियों ने अपना अपराध पुलिस के समक्ष कबुल किया गया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है, कि युवती व इनके दोस्त से लिया गया रकम 50 हजार युवती के बैंक खाता में ट्रांसफर होने का जानकारी दी। दोनो आदमियों का गिरफ्तारी का पुष्टी श्री अमित पटेल एसडीओपी केशकाल ने दी है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button