छत्तीसगढ़

जिन्दगी में यदि उपलब्धि पाना है तो स्वयं से प्रतिस्पर्धा करे और सफलता को पचाने का प्रयास करे’’ रवि पाण्डेय

’’जिन्दगी में यदि उपलब्धि पाना है तो स्वयं से प्रतिस्पर्धा करे और सफलता को पचाने का प्रयास करे’’ रवि पाण्डेय

 

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
जांजगीर-चांपा ’’जिन्दगी में यदि उपलब्धि पाना है तो स्वयं से प्रतिस्पर्धा करे और सफलता को पचाने का प्रयास करे’’ उक्त बाते स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब महंत मे चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंका नेता प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होने आगे कहा कि दिखते कैसे है यह महत्वपूर्ण नही बल्कि हमारे अंदर क्या हम कितने योग्य है यह बात महत्वपूर्ण होता है। जनपद सदस्य राजेश कश्यप ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियांे को शुभकामनाएं दिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैंच भैसदा क्रिकेट क्लब एवं स्टार इलेवन महंत के बीच खेला गया जिसमें महंत की टीम विजेता एवं उपविजेता भैसदा के टीम रही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पवन कश्यप, राकेश कहरा, गोलू कश्यप (कप्तान) रवि कश्यप, राविलास कश्यप, सरोज कश्यप, शंकर रात्रे, संदीप लहरे, राज मोहम्मद, मुन्ना लहरे, सूरज दिग्रस्कर, विनोद दिग्रस्कर, अजय प्रधान, मनीष, सिकंदर, मोनू, सीनू, मोनू2, नीतिश, सुभाष, संदीप, युवराज, प्रियांशु, शुभम् प्रमोद,आकाश, कन्हैया, हर्षु, नवीन, प्रथम (कप्तान), अमन एवं दर्शकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button