छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भूमाफिया के मंसूबे पर निगम ने फेरा पानी

वृक्षा रोपण की जमीन अवैध प्लाटिंग करने कर रहे थे चूना से मार्किंग

भिलाई। नगर निगम सीमा के ग्राम जुनवानी में भू-माफियाओं द्वारा वृक्षारोपण के लिए छोड़े गये भूमि पर चूना मार्किंग कर अवैध प्लाटिंग की तैयारी को नगर निगम के राजस्व अमले ने ध्वस्त कर भूमि को मूल स्वरुप प्रदान किया।

आयुक्त एस0के0 सुंदरानी को इस बात की शिकायत प्राप्त हुई कि ग्राम जुनवानी के खसरा नं. 63 एवं ख.नं. 118 जिसे भिलाई के मास्टर प्लान में वृक्षारोपण की भूमि के रुप में चिन्हित किया गया है उक्त भूमि पर भू-माफियाओं ने अवैध प्लाटिंग करने के लिए समतलीकरण करके प्लाट काटने के लिए चूना मार्किंग कर रखा है। आयुक्त ने राजस्व अमले को निर्देश दिया कि उक्त जमीन का मौका मुआयना कर तत्काल अवैध प्लाटिंग को रोकने की कार्यवाही करें जिस पर तोडफ़ोड़ दस्ता ने मौके पर पहुंचकर किये गये चूना मार्किंग को हटाया एवं पहुंच मार्ग बनाने के लिए भूमि पर रखे गये मुरुम को जब्त किया। इसी प्रकार तोडफ़ोड़ दस्ते ने जुनवानी में एसबीआई कालोनी के पास नहर मार्ग के दक्षिण भाग में भी चुना मार्किंग कर अवैध प्लाटिंग की तैयारी को रोका।

आयुक्त श्री सुंदरानी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि निजी भूमि में किये जा रहे प्लाटिंग पर प्लाट न खरीदें जमीन खरीदेने से पूर्व आश्वस्त हो लें कि विक्रेता के पास कालोनाईजर लायसेंस पंजीकृत है तथा भूमि पर विधिवत् निगम से अनुज्ञा प्राप्त कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button