कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
अब फ्रन्टलाईन वर्कर्स को लगेगा कोविड-19 टीका
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा -कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज कलेक्टोरेट परिसर के दृष्टि सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने हाल ही मे गिधवा परसदा पक्षी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बधाई दी। कलेक्टर ने गिधवा-परसदा जलाशय मे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश जलसंसाधन विभाग के अधिकरियों को दिए। डीएफओ दुर्ग श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि आगामी बारिश की ऋतु मे वृक्षारोपण कराया जायेगा। कलेक्टर ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के संबंध मे जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग-महिला एवं बाल विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बाद अब फ्रन्टलाईन वर्कर्स को टीका लगाया जायेगा इनमे पुलिस विभाग, राजस्व, नगरपालिका/नगर पंचायत के स्टाॅप एवं सफाई कामगार शामिल है। जिलाधीश ने गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत गोबर खरीदी की जानकारी ली उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले मे अब तक 85 हजार क्विंटल गोबर खरीदी हुई है। कलेक्टर श्री तायल ने उद्यान विभाग के सहायक संचालक को वर्मी कम्पोष्ट खाद खरीदने के निर्देश दिए। उन्होने मछली पालन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि गौठान समिति मे कार्यरत महिलाओं को मछली पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि उनकी आमदनी मे इजाफा हो।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत के सीईओं को निर्देशित किया की वर्तमान एवं पूर्व सरपंचों से शासकीय राशि की बकाया वसूली के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी के जरिए आर.सी.सी. जारी करें। और बकाया वसूली मे प्रगति लायें। जिलाधीश ने खाद्य अधिकारी से अब तक हुए धान खरीदी और उठाव की जानकारी ली और उन्हे जल्द से जल्द समस्त 113 धान खरीदी केन्द्रों से धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, एएसपी विमल कुमार बैस सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395