समस्त जोन कार्यालय में आज आयोजित जनदर्शन में प्राप्त हुए 69 आवेदन, 69 applications received in public opinion held today in all zone offices

प्राप्त आवेदन में से 20 समस्याओं का किया गया त्वरित समाधान नेहरू नगर जोन कार्यालय में प्राप्त हुए सबसे अधिक आवेदन
भिलाई / भिलाई निगम क्षेत्र के समस्त जोन कार्यालय में आज जनदर्शन आयोजित हुआ! जिसमें 69 आवेदन प्राप्त हुए! सबसे अधिक आवेदन जोन कार्यालय जोन क्रमांक एक नेहरू नगर में प्राप्त हुआ है! नेहरू नगर में प्राप्त हुए 53 आवेदन में से 19 का निराकरण किया जा चुका है वही शिवाजी नगर जोन में एक आवेदन का निराकरण किया गया! निगम क्षेत्र के रहवासियों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर मुख्य कार्यालय सहित प्रत्येक जोन कार्यालय में जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से भिलाई शहर के निवासी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर निगम दफ्तर पहुंच रहे हैं! जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है! जो समस्या त्वरित निराकरण योग्य है उसे तत्काल निराकरण किया जा रहा है, शेष को समाधान करने के लिए संबंधित विभाग को अग्रेषित कर निराकरण का फीडबैक लिया जा रहा है! निगम प्रशासन और शहर के रहवासी से बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से जनदर्शन आयोजित किया जा रहा है ताकि लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेकर उनके आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा सके! निगम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है ऐसे में लोगों की समस्याओं का सीधा निराकरण निगम कर रही है! मुख्य कार्यालय में माह के प्रथम एवं अंतिम शनिवार एवं जोन कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन प्रात: 11:00 से 1:30 तक आयोजित हो रहा है! आज के जनदर्शन में नेहरू नगर जोन कार्यालय में 53 आवेदन, वैशाली नगर जोन कार्यालय में चार आवेदन, मदर टैरेसा नगर में 8 आवेदन तथा शिवाजी नगर में 4 आवेदन प्राप्त हुए! जिसमें से 20 आवेदन का त्वरित रूप से निराकरण किया गया! आज के जनदर्शन में मुख्यत: सीवरेज लाइन, सामान्य राशन कार्ड बनाने, फ्री होल्ड, नाली निर्माण, नाली संधारण, पट्टा स्थायीकरण, अवैध निर्माण, पुलिया संधारण, पाइप कनेक्शन, अवैध अतिक्रमण, पानी निकासी, सडक़ निर्माण कार्य, विद्युत पोल लगाने, भवन अनुज्ञा के विपरीत निर्माण एवं सुलभ की सफाई कराने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए ।