छत्तीसगढ़

गौठान का निरीक्षण एवं गौशाला का शुभारम्भ किया राजेश्री महन्त जी ने*

*गौठान का निरीक्षण एवं गौशाला का शुभारम्भ किया राजेश्री महन्त जी ने*
आज दिनांक 8,2,2021 दिन सोमवार को जिला बलौदा बाजार भाटापारा विकासखण्ड सिमगा के ग्राम ।बनसाकरा पहुँचकर गौठान का निरीक्षण छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने किया गौठान में सेवा कार्य कर रहे महिला स्वसहायता समूह के महिलाओं से मिलकर राजेश्री महन्त जी ने गौठान की व्यवस्था एवं वर्मी खाद के सम्बन्ध में महिला समूह के सदस्यों से चर्चा किये महिला समूह के सदस्यों ने राज्य सरकार के गौठान योजना की भूरी भूरी प्रशंसा किये बनसाकरा गांव में ही रामबिलास साहू के द्वारा गौशाला का निर्माण किया गया है जहाँ 100 गायों की सेवा व्यवस्थित चल रहा है का शुभारम्भ राजेश्री महन्त जी ने किया श्री रामबिलास साहू जी के निवास स्थान पहुँचकर उनकी सुपुत्री कुमारी दीप्ति साहू के जन्मोत्सव में सम्मिलित होकर कन्या को जन्मदिन की बधाई शुभकामना एवं आशीर्वाद प्रदान किये।
इस अवसर पर श्री सुनील माहेश्वरी जी, श्री सुशील शर्मा जी, ब्लाक अध्यक्ष डॉ नायक जी,मास्टर आर आर साहू जी ,श्री यदु जी, गांव के सरपंच साहू जी, गौठान अध्यक्ष साहू जी, उपसंचालक श्री पाण्डेय जी, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पंजीयक डॉ एन के शुक्ला जी, डॉ अमित जैन जी, हेमन्त दूबे, श्री सुखराम दास जी, रामतीरथ दास जी, निर्मल दास जी वैष्णव,गांव के उपसरपंच ,पंचगण एवं आस पास से आये हुए पंच एवं सरपंच गण के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button