छत्तीसगढ़
श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन आज से

श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन आज से
बिलासपुर/आज से सत दिन तक बंगाली पारा सरकंडा सुदर्शन भवन में आज से प्रारंभ होने जा रहा है जिसमे सभी मोहल्ले वासी कलश यात्रा सम्मिलित होंगे । कलश यात्रा के बाद न वेदी पूजन, महात्मा कथा, पंडित श्री पं राजेंद्र दुबे जी भैरव का मंदिर रतनपुर वाले के श्री मुख से भक्तों को कथा श्रवण कराया जायेगा