छत्तीसगढ़

डाॅ वर्तिका नन्दा तिनका तिनका फाउंडेशन संस्थापिका से बलवीर कुमार विश्वकर्मा राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार ने किया पानीपत हरियाणा जिला कारागार में भेंट

डाॅ वर्तिका नन्दा तिनका तिनका फाउंडेशन संस्थापिका से बलवीर कुमार विश्वकर्मा राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार ने किया पानीपत हरियाणा जिला कारागार में भेंट।

छत्तीसगढ़ राज्य के कबीरधाम जिले के ग्राम गिरधारी कांपा के रहने वाले तिनका तिनका राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता बलवीर कुमार विश्वकर्मा अपने ग्राम से हजारों किलोमीटर दूर से पानीपत हरियाणा जिला जेल की की तस्वीर बदने के लिए आया और अपनी जादूगरी चित्रकारी से यहां के अधीक्षक महोदय जी का दिल जीत लिया और तिनका तिनका फाउंडेशन की संस्थापिका डॉ वर्तिका नन्दा जेल सुधार विशेषज्ञ को अपने हाथों से बनाया हुआ पेंटिंग भेंट किया डाॅ वर्तिका नन्दा को भेंट किया । बलवीर कुमार विश्वकर्मा बताते हैं कि जिला कारागार पानीपत हरियाणा के अधीक्षक महोदय जी बहुत खुश हैं मेरे चित्रकारी पर और पुरे कारागार को रंगो से भरने की इस महायज्ञ कार्य को करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिये ।
और मुझे इस कारागार में चित्रकारी में सहयोग दिया भाई संजय भाई सुनिल, भाई और एक खास बात है कि मैं इसी कारागार के बंदी भाईयों के साथ मिलकर इन्हीं लोगों के साथ खाना खाता हूं और चाय नाश्ता भी करता हूं और यहां मुझे दिलजित पेंटिंग के नाम से बुलाते हैं यहां के बंदी भाई और यहां के सिपाही भी बहुत खुश हैं मेरे काम से किसी भी तरह की असुविधा मैंने महसूस नहीं किया हूं अब तक।

Related Articles

Back to top button