नेतराम यादव ने बोड़ला कॉलेज का किया नाम रोशन दुर्ग विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए किया गया सम्मानित
नेतराम यादव ने बोड़ला कॉलेज का किया नाम रोशन दुर्ग विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए किया गया सम्मानित
बोडला :— शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला के समाजशास्त्र तृतीय सेमेस्टर के छात्र नेतराम यादव को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ. अरुणा पलटा एवं प्रसिद्ध साहित्यकार परदेसी राम वर्मा द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो प्रदान किया गया। हिंदी दिवस 14 सितंबर के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ की राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार का विश्लेषण एवं महत्व’ विषय पर छात्र-छात्राओं हेतु 4 मिनट का शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला से पांच छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें नेतराम यादव का चयन उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए किया गया। ज्ञात हो कि यह पुरस्कार विश्वविद्यालय के 147 महाविद्यालय एवं लगभग 1 लाख विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य आर .के पाठक, IQAC प्रभारी उमेश पाठक, सहायक प्राध्यापक सनत देवांगन, राकेश कुमार गौतम, योगेश ध्रुव, पुखराज भारद्वाज, बरखा नाग, अन्नपूर्णा शर्मा के साथ साथ यूट्यूबर दोस्त जीवन यादव, कामता मरकाम, गजेन्द्र कश्यप, अनिल निर्मलकर आदि ने बधाई दिए है।