छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया बाईपास का निरीक्षण सड़क निर्माण में आयेगी तेजी, एक साथ तीन सेक्शन में टीम लगाने के निर्देश

कलेक्टर ने किया बाईपास का निरीक्षण
सड़क निर्माण में आयेगी तेजी, एक साथ तीन सेक्शन में टीम लगाने के निर्देश
दूध नदी पर मंगलवार से पुल बनने का काम शुरू

कांकेर चन्दन कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियो के साथ आज कृषि विज्ञान केन्द्र सिंगारभाट कांकेर से लेकर माकड़ी तक बाईपास सड़क निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग एवं संबंधित ठेकेदार के अधिकारियेां को दिये। बाईपास सड़क निर्माण के लिए अनुबंधित ठेकेदार श्रीराम ईपीसी चेन्नई एवं वालेचा इंजीनियरिंग लिमीटेड मुंबई के जनरल मैनेजर भास्कर राव एवं अथारिटी इंजीनियर के टीम लीडर मैडम सी. मीनी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सिंगारभाट कृषि विज्ञान केन्द्र के पास तथा दूध नदी में पूल निर्माण और माकड़ी से ठेलकाबोड़ सेक्शन में एक साथ काम शुरू किया जाय अर्थात उक्त तीनों सेक्शन में एक साथ काम शुरू करने के लिए कलेक्टर द्वारा संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिये गये हैं। ठेकेदार ने बताया कि सिंगारभाट में कृषि विज्ञान केन्द्र के पास तथा दूध नदी में पुलिया निर्माण का कार्य मंगलवार से शुरू हो जायेगा तथा माकड़ी ठेलकाबोड़ सेेक्शन में भी अतिशीघ्र काम शुरू कर दिया जायेगा। बाईपास सड़क निर्माण को देखते हुए उक्त मार्ग से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
बाईपास सड़क निर्माण के निरीक्षण के दौरान कांकेर एसडीएम उमाशंकर बंदे, राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी संतोष नेताम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कांकेर दिनेश यादव, सड़क निर्माण के लिए अनुबंधित ठेकेदार श्रीराम ईपीसी के जनरल मैनेजर भास्कर राव, अथारिटी इंजीनियर के टीम लीटर मैडम सी. मीनी तथा यातायात प्रभारी रोशन कौशिक भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button