
03 आरोपियों के कब्जे से 100000/ रुपए के शासकीय संपत्ति विद्युत उपकरण तथा परिवहन के लिए इस्तेमाल कर रहे वाहन को पुलिस ने किया जप्त।
जीवन यादव@ पोंडी: कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा समय-समय पर मीटिंग आयोजित कर सरहदी राज्य की ओर जाने वाले तथा सरहदी राज्य मध्य प्रदेश से आने वाले वाहनों की बारीकी से जांच करने के लिए जिले के हाईवे में स्थित थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध परिवहन रोकने निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में चौकी पौड़ी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक श्री संदीप चौबे के द्वारा दिनांक 31/03/2021 को रात्रि में रात्रि गस्त के दौरान चौकी पौड़ी क्षेत्र के कस्बा, देहात में मुस्तैदी से पेट्रोलिंग किया जा रहा था, कि सुबह 04/00 बजे (दिनांक 01.04.2021) को एक छोटा हाथी चार पहिया वाहन क्रमांक सीजी 07/सी ए/3571 मे संदिग्ध हालत में कुछ लोग सफर कर रहे थे जिन पर पुलिस टीम को शंका होने पर उक्त वाहन को रूकवाकर विधिसंगत् तलाशी लेने पर उक्त वाहन के डाला में 01 नग 25 केबी का ट्रांसफार्मर (कुल वजन 310 किलो), 01 नग लोहे का कंजेर्वेटर, 01 नग लोहे का सपोर्ट पट्टी, 04 नग फारमर, ऐलुमिनिय बाइडिंग तार 09 बंडल, 03 नग लोहे का पाना, 01 नग आरी ब्लेड जिसकी कुल जुमला कीमती 01 लाख रूपये है। जिसके संबंध में वाहन सवार व्यक्तियों से पुछताछ करने पर कोई विधिसंगत जानकारी नहीं दिया गया तथा उक्त समान को चोरी कर लाया जाना बताये जाने पर वाहन सवार आरोपियों 01.आजम अली पिता जान। 02.राज कमल पिता राजकुमार नौरेंगे। 03. रंजीत डहरे पिता मंशा राम सभी निवासी पोड़ी के विरुद्ध चौकी पौड़ी में मामला पंजीबद्ध धारा 41(1-4) जा0फौ0/379 भादवि के तहत् आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के समुद्री को गवाहों के समक्ष कब्जा पुलिस लिया गया, तथा तीनों आरोपियों को आज दिनांक-01/04/2021को रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा तथा अनुविभागीय अधिकारी बोडला नितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना बोड़ला प्रभारी निरीक्षक संतराम सोनी के दिशा निर्देश में चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक संदीप चौबे एवं चौकी पौड़ी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।