छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कल 17 को 10:30 बजे होगी एक फुटकर भांग दुकान की नीलामी

दुर्ग –  केम्प -1 भिलाई में स्थित एक भांग की दुकान की नीलामी कल 17 मई को प्रातः 10:30 बजे कलेक्टोरेट दुर्ग में स्थित अहंकारी विभाग में  संपन्न होगा।
इस संबंध में निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि ने ने आज जानकारी में बताया कि कलेक्टर कार्यालय आबकारी दुर्ग से प्राप्त पत्र अनुसार सर्व साधारण को यह सूचना दी जा रही है कि आबकारी के फुटकर ठेकेदारों के लिए दुर्ग जिले की  भांग का एक फुटकर दुकान (केम्प — 1 भिलाई) के लिए नियत नीलामी तिथी 8:5:2019 को बोलीदार के अभाव में  उक्त भांग दुकान नीलामी के लिए 17/5/2019 को नियत की गई है । तथा नीलाम / टेण्डर की विस्तृत शर्तें एवं निर्बन्धन आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर अनुसार यथावत रहेगी।

Related Articles

Back to top button