खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शपथ ने दिया परदेशी सहित कईयों को भिलाई रत्न सम्मान से किया सम्मानित, Oath honored many people including Pardeshi with Bhilai Ratna Award

भिलाई / 2 फरवरी 1955 को रूस के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र स्थापना के लिए सहमति बनी थी। यह वह तिथि है जो हमें छत्तीसगढ़ के त्यागी चंदूलाल चंद्राकर की याद दिलाता है। छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा पुरखों के नक्षत्र मंडल के देदिप्यमान सितारे चंदूलाल चंद्राकर की पुण्य तिथि पर शपथ फाउण्डेशन ने इस तिथि को बहुआयामी कार्यक्रम सम्पन्न किया।  इसमें मेराथन का भी आयोजक किया गया । विधायक देवेन्द्र यादव सहित कई महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों ने मैराथन में भाग लिया जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन गुप्ता भी थे। इस अवसर पर मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी विश्र विकास निगम की उपाध्यक्षा नीता लोधी, कांग्रेसाध्यक्ष तुलसी साहू, अशोक गुप्ता विशेष अतिथि थे । इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा, चिकित्सक डॉ. सुधीर गांगेय, कलाकार डॉ. आर.एस. बारले, प्रो. डी.एन. शर्मा, डॉ. हंसा शुक्ला, डॉ. अनीता सावंत, अश्विनी सिंह, सहीराम जाखड़, पी.टी. उल्लास को भिलाई रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में गौरवशाली उपलब्धि के लिए यह सम्मान तो दिया ही गया लायन्स क्लब द्वारा भी संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया ।

Related Articles

Back to top button