खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सायकल में लाल रेडियम टेप लगाने का कार्य कर रही है ट्राफिक पुलिस, Traffic police is working to install red radium tape in the cycle

भिलाई / सडक सुरक्षा माह के 20वें दिन लगातार सायकल से आने वाले मजदूरो को रात्रि के समय दुर्घटना से बचाने के लिए सहायक उप निरीक्षक हुकुम सिंह आर. निगम एवं ट्राफिक वार्डन युवराज डडसेना, विजय देशमुख के द्वारा जोरातराई गेट भिलाई इस्पात संयंत्र में 250 सायंकल के पीछे लाल कलर का रेडियम स्टीकर लगाने का कार्य कर रही है ताकि दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको को ऐसे स्थान जहां प्रकाश की उचित व्यवस्था न हो वहां सायकल चालक रेडियम के माध्यम से आसानी से दिख सकें। इस प्रकार अब तक सवा 11 सौ सायकलो के पीछे रेडियम चिपकाया गया। यह कार्य सडक सुरक्षा माह के आगामी दिनों में भी किया जायेगा। इसी प्रकार अंजोर रथ एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले सप्ताहिक बाजार मडई मेला में ग्राम नंदनी खुदनी ग्राम अहिवारा एवं ग्राम बागडुमर में ग्रामीणों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने तथा यातायात नियम पालन न करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। ग्रामीण क्षेत्र में बी.एस.पी. के एसएमएस-02 एवं एसएमएस-3 के कर्मचारी हेमंत जगत, राजेश वर्मा, प्रमोद नामदेव, के.के.बाडसोरे, प्रवीण के द्वारा नुक्कड नाटक सुरक्षा आजान के माध्यम से हमारी किन छोटी छोटी गलतियो की वजह से हम किसी सड़क दुर्घटना के शिकार होते है इसकी जानकारी ग्रामीण को दी गई तथा अंजोर रथ में लगे एलईडी स्क्रीन में यातायात नियम संबंधी शार्ट मूवी के माध्यम से भी ग्रामीण को जागरूक किया गया ।

Related Articles

Back to top button