छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद की हुई बैठक, Chhattisgarh Bhojpuri Council meeting

युवा विंग का किया गया गठन पियुष सिंह बने अध्यक्ष
भिलाई / शनिवार को छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद की बैठक हाउसिंग बोर्ड में आयोजित की गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद की युवा विंग का गठन किया गया। जिसमें पीयूष सिंह को अध्यक्ष, राकेश शर्मा को उपाध्यक्ष, सुमित बैठक को महासचिव, तथा रितेश तिवारी- विवेक शर्मा को सचिव पद की अहम जिम्मेदारी दी गई। छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के प्रांत अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने भोजपुरी परिषद के गठन से लेकर अभी तक किए गए समाजहित में कार्यों को उपस्थित जनों से साझा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद का गठन हुए 20 साल हो गए हैं, परिषद ने समाजहित में लगातार काम किए, उत्तर भारतीयों के लिए ट्रेन चलाने से, आस्था के महापर्व छठ पर शासकीय छुट्टी घोषित करवाने से लेकर अनेकों कार्य किए। अब यह कार्य वरिष्ठओं के मार्गदर्शन में हमारे युवा विंग के सदस्य करेंगे।श्री बैठा ने कहा कि संगठन में बहुत ताकत होती है, हमारे युवा विंग संगठन को मजबूत करें और लोगों को अधिक से अधिक जोड़ें और इमानदारी से ही संगठन को चलाएं, जैसा की अभी तक चलते आया है 20 सालों से हम सब ने मिलकर इस संगठन को समाजहित और देशहित में काम करने के लिए चलाया हैं। अब युवा भी आगे आए और इस संगठन को आगे ले जाए। युवा जोश और बुजुर्गों का होश की बहुत जरूरत होती है। अब इस परिषद से जल्द ही महिलविंग को भी जोड़ा जाएगा, जब युवा,बुजुर्ग और नारी शक्ति तीनो मिलकर काम करेंगे तब समाज का चहुमुखी विकास होना तय है। मीडिया प्रभारी रमेश भगत ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के प्रांत अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने समाज को एक करने के लिए बहुत ही चिंतित रहते थे उनसे हमेशा मेरी चर्चा होते रहती थी, कभी वह निराश तो कभी हताश रहते थे कि समाज में जातिवाद हावी हो रहा है। तब मैं इन्हें कहता था कि समय के साथ सब ठीक हो जाएंगे और उन्होंने लगातार समाजहित में काम किया। अब युवा आगे आये हैं , युवाओं को उसने जोश के साथ साथ होश दोनों जरूरी है। मनोज सिंह ठाकुर ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर भारत के लोग बहुत ही मिलनसार और शांत स्वभाव के होते हैं और उनकी पहचान देश दुनिया में होती है। आस्था का महापर्व छठ जिसे सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी जहां उत्तर भारत के लोग रहते हुए बड़े धूमधाम से मनाते हैं। एजुकेशन के क्षेत्र में भी उत्तर भारत हमेशा अग्रणी रहा है और देश का प्रतिनिधित्व करता रहा है।कार्यक्रम उपरांत उपस्थित जनों के लिए लजीज व्यंजन का आयोजन भी किया गया था। जिसे सभी ने ग्रहण किया। आगामी शनिवार 13 फरवरी को परिषद द्वारा सुप्रसिद्ध भोजपुरी व्यंजन लिट्टी-चोखा का आयोजन समिति के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निशीकांत शर्मा, सुभाष शर्मा, प्रवीण शर्मा, मोतीलाल बैठा, शमशीर सिवानी, मृत्युंजय भगत, सीता सिंह अरविंद शर्मा, योगेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।