खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लॉकडाउन का जमाखोर उठा रहे हैं जमकर फायदा

पान मसाला, सिगरेट व तम्बाकू की जमकर हो रही कालाबाजारी

चार दिन में ही कीमतें बढ़कर हो गई दुगुनी

बंद के दौरान उपलब्धता से व्यवस्था पर उभरा प्रश्नचिन्ह

भिलाई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुर्ग जिले में सप्ताह भर के लिए घोषित लॉकडाउन क्या हुआ कि कालाबाजारियों और जमाखोरों के लिए पौ बारह हो गया और ये अपने मुनाफाखोरी के लिए कृत्रिम रूप से सामानों की अनुपलब्धता बताकर ये सामानों के थोक विक्रेता और दुकानदान फिर एक बार जमकर मुनाफाखोरी करने लगे है। पान मसाला, सिगरेट और तम्बाकू की इस दौरान जमकर कालाबाजारी चल रही है। लॉकडाउन के चार दिनों के भीतर ही इन सामग्रियों के चिल्हर बिक्री की कीमतें दुगुनी हो गई है। ज्ञातव्य हो कि कोरोना संक्रमण के शुरुवाती दौर में केन्द्र सरकार के निर्देश पर जब चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन घोषित किया गयो तो आवश्यक वस्तुओ के साथ ही पान मसाला, सिगरेट, गुड़ाखू और तम्बाकू का व्यवसाय करने वालों ने जमकर चांदी काटी थी। इस बार भी जब जिला स्तर पर लॉकडाउन घोषित किया गया है तो भी ग्राहकों से मुहमांगी कीमत वसूलने से चूक नहीं रहे हैं। दुकानों के बंद रहने के बावजूद इनकी बाजार में बनी उपलब्धता से प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।

दुर्ग जिले में 23 से 29 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। हालांकि इसके प्रभाव से ग्रामीण क्षेत्र को पृथक रखा गया है। लेकिन शहरी क्षेत्र की थोक और चिल्हर दुकानें बंद रहने से ग्रामीण आबादी को भी अपी रोजमर्रा की जरुरतों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। आम जनता की इस परेशानी का फायदा उठाने व्यापारियों के द्वारा जमकर कालाबाजारी की जा रही है। पान मसाला, सिगरेट, तम्बाकू और गुड़ाखू जैसे व्यसन वाली वस्तुओं को लेकर सबसे अधिक लूट मची हुई है। अहम सवाल यह है कि 23 जुलाई से लॉकडाउन घोषित होने के साथ ही सब्जी, दवाई, दूध, जैसे जरुरी सामानों को छोड़ बाकी के सभी व्यवसाय पर प्रतिबंध लगा हुआ है तो फिर बाजार में पान मसाला, सिगरेट, गुड़ाखू व तम्बाकू जैसी नशीली चीजों की उपलब्धता कैसे बनी हुई है। इन वस्तुओं के व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को बेरोकटोक माल मिल रहा है और वे थोक में ही कीमतें ज्यादा होने का हवाला देकर ग्राहकों से मुंहमांगी कीमत वसूल कर अपना खजाना भरने में लगे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि भिलाई-दुर्ग में मध्यम वर्गीय लोगों के बीच राजश्री और विमल ब्रांड पान मसाला खासा लोकप्रिय है। सामान्य दिनों में इस ब्रांच का एक पाउच महज पांच रुपए में मिलता है। लेकिन लॉकडाउन लगते ही कीमत बढ़ते-बढ़ते आज 10 रुपए में एक पाउच बिकने लगा है। यही स्थिति उच्च वर्ग में पसंदीदा रजनीगंधा पान मसाला को लेकर भी बनी हुई है। सिगरेट के जितने भी स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय ब्रांच प्रचलित है उनकी कीमतों मे भी लॉकडाउन लगने के साथ रोज एक रुपए की बढ़ोतरी हो रही है। जबकि गुड़ाखू और तम्बाकू के दाम पल-पल में बढऩे से आम उपभोक्ता हलाकान है।

केवल आम जनता से ही जुर्माना वसूलने में मस्त है निगम व पुलिस

जमाखोरों पर कार्यवाही नही होने से उनका खौफ हो गया गायब

पिछले लॉकडाउन में जहा दुर्ग, भिलाई और भिलाई तीन चरोदा और रिसाली निगम की टीम घूम घूमकर लॉकाडाउन का उल्लंघन करने वाले आम जनता से जुर्माना वसूलने के साथ ही मार्केट एरिया में भी जाकर जमाखोरों पर भी कार्यवाही की जाती थी, लेकिन इस बार निगम और पुलिस इन जमाखोरों पर कोई कार्यवाही नही कर रही है जिसके कारण जमाखोरों में इस बार खौफ नदारत है।

दुर्ग जिले में लॉकडाउन लगाये जाने की घोषणा होते हीजमाखोर व्यापारियों के मन में खुशी के लड्डू फूटने लगी थी। इसमें पान मसाला, सिगरेट, गुड़ाखू व तम्बाकू उत्पादों के व्यापारियों की संख्या अधिक थी। इन व्यापारियों ने शुरुवाती दौर में लगे लॉकडाउन में जमाखोरी को बढ़ावा देकर जमकर कमाई किया था। ऐसे में जब 23 जुलाई से लकडाउन घोषित किया गया और इसकी सूचना तीन दिन पहले ही सार्वजनिक कर दी गई तो जमाखोर व्यापारियों की सक्रियता बढऩे के साथ ही पान मसाला, सिगरेट, गुड़ाखू और तम्बाकू जैसे उत्पाद अचानक बजार से गायब हो गए थे। अब जिस अंदाज में कालाबाजारी हो रही है उससे साफ नजर आ रहा है कि जमाखोर वयापारियों पर प्रशासन के लागू नियम व शर्तों के उल्लंघन की स्थिति में हो वली कार्यवाही का कोई खौफ हीं रह गया है।

Related Articles

Back to top button