समीपस्थ ग्राम केसली खुर्द में 1 फरवरी से प्रारंभ होकर 9 फरवरी तक श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन
।। भगवान अनुभव गम्य है ।।
।। पं. अजय मिश्रा ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
समीपस्थ ग्राम केसली खुर्द में 1 फरवरी से प्रारंभ होकर 9 फरवरी तक श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक यजमान श्री शिवसहाय चंद्राकर श्रीमती नंदबाई चंद्राकर एवं उनके पुत्र जलेश चंद्राकर अध्यक्ष चंद्राकर युवा कल्याण समिति के द्वारा ग्राम के समस्त देवी-देवताओं ईश्वर तत्व को पुष्ट करने के उद्देश्य से निज निवास में भगवान श्री कृष्ण चंद्र जी के कथाओं का भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के माध्यम से आयोजन किया गया है। जिसमें ग्राम आचार्य शिव शुक्ला दुल्लापुर एवं परायणकर्ता अविनाश तिवारी पांडातराई है। कथा व्यास पं. अजय प्रकाश मिश्रा ने अपने कथा में बताया कि भगवान अनुभव गम्य है। हमें आठोंकाल बारहोयाम भगवान को अनुभव करने की जरूरत है, वह सदा सदैव हमारे इर्द-गिर्द ही रहते हैं। जिस तरह से दूध में मिश्री को हम देख नहीं सकते, मिश्री में मीठा पन को हम देख नहीं सकते, मीठे फलों में फल के मिठास को हम देख नहीं सकते, हमारे शरीर में होने वाले सुख एवं दुख के तरंगों को हम देख नहीं सकते, केवल उसे हम अनुभव कर सकते हैं । इसी तरह से भगवान अनुभव गम्य है हम भगवान को सदैव अपने इर्द-गिर्द आसपास अनुभव करें प्रत्येक कार्यों में उनका सकारात्मक हस्तक्षेप अनुभव करें। यही हमारे द्वारा किया गया सत्कर्म एवं सहज भक्ति है। श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के षष्टम दिवस में कथा व्यास अजय मिश्रा ने भगवान श्री कृष्णचंद्र जी के बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया। सायंकालीन बेला में माता रुक्मणी विवाह का बहुत ही सुंदर वर्णन किया। इस दिवस में विधानसभा पंडरिया के मातृशक्ति विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर आतिथ्य स्वीकार करने पहुंची एवं क्षेत्रवासियों से, ग्राम वासियों से, कथा श्रोताओं से अपील करते हुए आमंत्रण दी कि उनके गृह ग्राम कठौतिया में 15 फरवरी से 23 फरवरी तक विधायक के द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का संगीतमय आयोजन किया गया है जिसमें समस्त क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित है। साथ ही साथ उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने जीवन में भगवान का भक्ति, पूजा-पाठ एवं धार्मिक कर्तव्य को भी एक विशेष स्थान देना चाहिए। नित्य प्रति हम अपने जीवन का प्रत्येक दिन कुछ न कुछ समय निकालकर सत्कर्म में लगाये, भगवान के पूजा पाठ में लगाये, इससे हम सभी का पारिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक जीवन के साथ ही साथ हमारा मूल उद्देश्य भगवान की भक्ति कर अंत में भगवान के चरणों में समाहित हो जाना वह कहीं ना कहीं, किसी न किसी क्षण फलीभूत हो सकेगा। श्रीमती ममता चंद्राकर के साथ अजय चंद्राकर, घनश्याम साहू, रमाकांत शुक्ला, विजय चंद्राकर के साथ ही साथ कार्यक्रम में नंदलाल चंद्राकर अध्यक्ष सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं जनपद सदस्य, भुनेश्वर चंद्राकर, यशवंत चंद्राकर किसान नेता, हथमुड़ी सरपंच प्रतिनिधि बालमुकुंद चंद्रवंशी, रामसनेही चंद्राकर, चंद्राकर युवा कल्याण समिति के समस्त सदस्यगण, बसंत शुक्ला, धनंजय चंद्राकर, सुकुतराम चंद्राकर के साथ ही साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं आमंत्रितजन अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद्भागवत सप्ताह महापुराण ज्ञान यज्ञ का श्रवण, कीर्तन कर आयोजन को सफल बनाते हुए अपने जीवन को कृतकृत्य किए।।